दिल्ली

delhi

ISSF World Cup: भारत ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम में स्वर्ण जीता

By

Published : May 31, 2022, 2:42 PM IST

ISSF World Cup  women 10m air rifle team  आईएसएसएफ विश्व कप  एयर राइफल टीम  आईएसएसएफ विश्व कप  खेल समाचार  ISSF World Cup  Air Rifle Team  ISSF World Cup  Sports News
ISSF World Cup

भारत ने अजरबैजान के बाकू में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में अपना खाता स्वर्ण पदक के साथ खोला, जो इलावेनिल वालारिवान, रमिता और श्रेया अग्रवाल ने जीता.

नई दिल्ली:12 सदस्यीय भारतीय राइफल टीम ने मंगलवार को 10 मीटर एयर राइफल महिला टीम ने स्वर्ण पदक के साथ बाकू में आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/ पिस्टल/शॉटगन में अपना खाता खोला है.

एलावेनिल वलारिवन, रमिता और श्रेया अग्रवाल की तिकड़ी ने स्वर्ण पदक मैच में डेनमार्क को 17-5 से हराया. वे सोमवार को क्वॉलीफिकेशन के दो दौर के बाद स्वर्ण पदक राउंड में पहुंचे थे. अन्ना नीलसन, एम्मा कोच और रिक्के मेंग इबसेन के प्रतिनिधित्व वाले डेनमार्क ने अंतिम आठ चरण में भारतीय टीम को हराया था, लेकिन भारतीय निशानाबाजों ने बाद में कमाल करके दिखाया। इस स्पर्धा में पोलैंड ने कांस्य पदक अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें:भारत के जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के पेंग्यू को हराकर डब्ल्यूबीसी ऑस्ट्रेलेशिया प्रो-बॉक्सिंग खिताब जीता

भारतीय एयर राइफल टीम क्रोएशिया के खिलाफ कांस्य पदक के अपने मैच में 10-16 से हार गई. यहां भी, रुद्रांक्ष पाटिल, पार्थ मखीजा और धनुष श्रीकांत ने अंतिम-आठ चरण में क्रोएट्स को मात दी. भारत पदक तालिका में पांचवें स्थान पर है, जिसमें सर्बिया दो स्वर्ण और कुल चार पदक के साथ शीर्ष पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details