दिल्ली

delhi

Cricket World Cup: रात में रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला, देखें खूबसूरत नजारा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 9:11 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक माना जाता है. दिन में तो आपने इसकी खूबसूरती देखी होगी, लेकिन रात में रंग बिरंगी लाइटों से ये स्टेडियम जगमगाया उठा है. पढ़ें पूरी खबर और वीडियो में देखें सुंदर नजारा... (International Cricket Stadium Dharamshala) (Cricket World Cup).

Cricket World Cup
Cricket World Cup

रात में रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में वनडे वर्ल्ड कप के 5 मैच आयोजित होने वाले हैं. ऐसे में HPCA ने अपनी सभी तैयारियां को भी पूरा कर लिया है. वहीं, मैच से ठीक पहले अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.

वहीं, इस स्टेडियम को विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक माना जाता है, लेकिन जब रात को स्टेडियम में लगी आधुनिक लेजर लाइटों को जगाया गया तो हर कोई स्टेडियम की तारीफ करता हुआ दिखा. वहीं, कुछ स्थानीय लोग भी स्टेडियम को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर एकत्रित हो गए.

Read Also-Cricket World Cup में ये 8 खिलाड़ी बन चुके हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, दो कप्तान, दो गेंदबाज, तीन ऑलराउंडर शामिल, इस बार कौन ?

वहीं, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है. वहीं, कल दोपहर बाद तकरीबन 2 बजकर 55 मिनट पर इंग्लैंड की टीम भी धर्मशाला के कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरेगी. इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धर्मशाला ले जाया जाएगा. बता दें कि आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों के खिलाड़ियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचकर अपने आगामी मैच को लेकर अभ्यास किया.

इसी कड़ी में अब धर्मशाला में क्रिकेट प्रेमियों के पहुंचने का भी सिलसिला जारी हो चुका है. ऐसे में अब धर्मशाला के सभी होटल भी क्रिकेट प्रेमियों से पैक हो चुके हैं. बाहरी राज्यों से इन मैचों को देखने के लिए धर्मशाला पहुंचने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए जिला प्रशासन ने भी अपनी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं.

Read Also-Cricket World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच पहली बार गोमती के किनारे खेला गया था टेस्ट मैच, जानिए तब से अब तक कितना बदला लखनऊ का क्रिकेट?

ABOUT THE AUTHOR

...view details