दिल्ली

delhi

Intercontinental Cup 2023 : टीम इंडिया दूसरी बार बनी इंटरकॉन्टिनेंटल कप चैंपियन, 46 साल बाद लेबनान को हराया

By

Published : Jun 19, 2023, 10:54 AM IST

Updated : Jun 19, 2023, 11:35 AM IST

Intercontinental Cup 2023 Champion India : इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 में लेबनान को हराकर टीम इंडिया चैंपियन बन गई है. इस टूर्नामेंट में इंडियन फुटबॉल टीम ने लेबनान को 2-0 से करारी शिकस्त दी है. यह टूर्नामेंट भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला गया.

Indian Football Team
भारतीय फुटबॉल टीम

नई दिल्ली :सुनील छेत्री की कप्तानी में भारतीय फुटबॉल टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है. इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 फुटबॉल टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने लेबनान को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही फुटबॉल के दिग्गजों से लेकर फैंस को 46 सालों से जिसका इंतजार था. वह भारतीय टीम ने कर दिखाया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने जश्न मनाया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री ने सभी प्लेयर्स के प्रदर्शन की सराहना की है.

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में अयोजित इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 की ट्रॉफी पर भारतीय टीम ने लेबनान को टूर्नामेंट के फाइनल में हराकर कब्जा जमा लिया है. इस टूर्नामेंट में सुनील छेत्री की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन करके टॉप फॉर्म में चल रही थी. टीम इंडिया के जबरदस्त खेल के आगे लेबनान एक भी गोल नहीं दाग पाया और फाइनल में लेबनान को हार झेलनी पड़ी. इससे पहले 2021 में भारतीय फुटबॉल टीम ने सैफ चैंपियनशिप में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार कोई ट्रॉफी अपने नाम की है. इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इसमें 106 फीफा रैंकिंग वाली टीम इंडिया ने अपने से अच्छी रैंकिंग 99 वाली टीम को मात दी है.

CM नवीन पटनायक ने दी जीत की बधाई
सीएम नवीन पटनायक ने ट्वीट कर भारतीय फुटबॉल टीम की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है कि रोमांचक फाइनल मुकाबले में लेबनान की टीम को हराकर हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 जीतने पर भारतीय फुटबॉल टीम को बधाई. भारतीय टीम अपनी जीत का सिलसिला जारी रखे और देश को गौरवान्वित करें. इसके लिए सभी खिलाड़ियों को शुभकानाएं. इसके साथ ही सीएम पटनायक ने मौके पर पहुंचकर भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपी थी और टीम को एक करोड़ रुपये इनाम देने का ऐलान किया था. सीएम पटनायक ने कहा कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी करना ओडिशा राज्य के लिए बहुत गर्व की बात है. भारत ने 46 साल बाद फुटबॉल टूर्नामेंट में लेबनान को हराया है. 1977 के बाद भारत को पहली लेबनान के खिलाफ जीत हासिल करने में सफलता मिली है.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 19, 2023, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details