दिल्ली

delhi

निखत जरीन ने दो बार की विश्व चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

By

Published : Mar 19, 2021, 4:40 PM IST

भारत की निखत जरीन ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दो बार की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की नाजिम किजाएबे को हराकर चल रहे बोस्फोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में महिला 51 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Indian boxer Nikhat Zareen
Indian boxer Nikhat Zareen

हैदराबाद: निखत जरीन ने प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 2019 की विश्व चैंपियन रूस की पाल्सेवा एकातेरिना को हराया था. उन्होंने 2014 और 2016 विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता किजाएबे को 4-1 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और कम से कम भारत के लिए कांस्य पदक पक्का किया.

जरीन के अलावा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी (57 किग्रा) ने स्थानीय मुक्केबाज अयकोल मिजान को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और कांस्य पदक पक्का कर लिया.

ये भी पढ़ें- टेबल टेनिस : कमल, साथियान, मनिका और सुतीर्था ने किया टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

भारत की अन्य महिला मुक्केबाज सोनिया लाठर (59 किग्रा), परवीन (60 किग्रा) और ज्योति (69 किग्रा) क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गईं. पुरुषों में शिव थापा (63 किग्रा) को तुर्की के हकान दोगान से 1-4 से पराजय का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- बजरंग ने कोविड-19 का टीका लगवाया, कहा- मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं

जरीन का सेमीफाइनल में 2019 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता तुर्की की बुसेनाड काकिरोग्लु से जबकि गौरव का अर्जेटीना के निर्को कुएलो से मुकाबला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details