दिल्ली

delhi

मनिका बत्रा विश्व एकल ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट से हुई बाहर, सेमीफाइनल में मिली हार

By

Published : Mar 15, 2021, 10:06 PM IST

भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को जारी विश्व सिंग्लस क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के महिला एकल नॉकआउट स्टेज-1 के सेमीफाइनल मुकाबले में सोमवार को हार का सामना करना पड़ा.

India table tennis players Manika Batra
India table tennis players Manika Batra

दोहा: राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका बत्रा को विश्व एकल ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में अभियान थम गया जब उन्हें सोमवार को महिला एकल नॉकआउट चरण एक सेमीफाइनल मुकाबले मोनाको की शियाओशिन यांग के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी.

पहले दो गेम जीतने के बावजूद दुनिया की 63वीं रैंकिंग की खिलाड़ी मनिका को वर्ल्ड नंबर-44 ने 11-9, 11-4, 8-11, 11-4, 11-9 से हराया.

भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा

मनिका ने इससे पहले, क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की रिमा गुफरानोवा को 12-10, 11-3, 11-6, 11-4 से मात दी थी. हालांकि सुतिर्था मुखर्जी को रूस की पोलिना मिखइलोवा के खिलाफ 12-10, 7-11, 8-11, 11-8, 10-12, 5-11 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

उनसे पहले, अचंता शरत कमल और जी सात्यिान को पुरुष एकल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. सात्यिान को मिहाई बोबोसिका ने 11-7, 11-6, 11-8, 11-5 से हराया. शरत को निएगोल स्तोयानोव के हाथों 11-9, 6-11, 8-11, 4-11, 11-8, 10-12 से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढें- 'पैरा-खिलाड़ियों के लिए अब तक 13.73 करोड़ रूपये जारी किए गए'

भारतीय खिलाड़ी अब एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट पर ध्यान लगाएंगे जो दोहा में 18-20 से मार्च तक खेला जाएगा. पुरुष एकल में शरत और साथियान चुनौती पेश करेंगे जबकि मनिका और मुखर्जी महिला एकल में हिस्सा लेंगे. मिश्रित युगल में शरत और मनिका ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details