दिल्ली

delhi

FIH Women Nations Cup : भारत ने जीता नेशन्स कप, स्पेन को 1-0 से हराया

By

Published : Dec 18, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 5:28 PM IST

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच नेशन्स कप जीत कर इतिहास रच दिया है.

भारत ने जीता नेशन्स कप स्पेन को हराया
एफआईएच महिला नेशन्स कप

वालेंशियाः भारत ने एफआईएच महिला नेशन्स कप (FIH Women Nations Cup) के फाइनल में स्पेन को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. पहली बार आयोजित टूर्नामेंट को जीतकर टीम ने 2023-24 प्रो लीग में अपनी जगह पक्की कर ली. गुरजीत कौर ने छठे मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला जो निर्णायक साबित हुआ. राष्ट्रमंडल खेलों के ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारतीय महिला हॉकी टीम ने आठ देशों के टूर्नामेंट में लगातार पांच मैच जीते.

शुक्रवार को सेमीफाइनल में भारत ने आयरलैंड को शूटआउट में 2-1 से हराया था. स्पेन ने सबसे पहले पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन भारतीय कप्तान और गोलकीपर सविता पुनिया ने शानदार बचाव किया. भारत ने छठे मिनट में अपना पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया और उसे बढ़त में बदला. ड्रैग-फ्लिकर गुरजीत कौर ने गेंद को स्पेनिश गोलकीपर क्लारा पेरेज के बाईं ओर से गोल किया.

भारत ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में शानदार खेल दिखाया. लालरेमसियामी ने टीम के लिए एक पीसी अर्जित किया लेकिन इस बार गुरजीत अपनी ड्रैग-फ्लिक से गोलकीपर को चकमा नहीं दे पाईं. हाफ टाइम तक भारत 1-0 से आगे था. स्पेन ने बराबरी की तलाश में आक्रामक तरीके से दूसरे हाफ की शुरुआत की लेकिन सविता ने अच्छा बचाव किया.

भारत को दूसरी बार पीसी मिला लेकिन स्पेनिश गोलकीपर सतर्क थी और उसने गोल नहीं होने दिया.अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. स्पेन ने पहले गोल की तलाश में जोर लगाया और फुल टाइम से 10 मिनट पहले एक पीसी उसे मिला. लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति मजबूत होने के कारण गोल नहीं हो सका. हॉकी इंडिया ने टूर्नामेंट जीतने पर प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख और सहयोगी स्टाफ को एक लाख रुपये देने की घोषणा की.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 18, 2022, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details