दिल्ली

delhi

FIFA World Cup 2022 : डेनमार्क के खिलाफ गोल की झड़ी लगाना चाहेंगे फ्रांस के गिरौड और एमबापे, जानिए पूरे दिन का शेड्यूल

By

Published : Nov 26, 2022, 4:01 AM IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज तीन मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मुकाबले में ट्यूनीशिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरे मुकाबले में पोलैंड बनाम सऊदी अरब, तीसरे मुकाबले में फ्रांस और डेनमार्क आमने-सामने होंगे।

FIFA WORLD CUP 2022  ट्यूनीशिया बनाम ऑस्ट्रेलिया  पोलैंड बनाम सऊदी अरब  फ्रांस बनाम डेनमार्क  FIFA World Cup 2022 Football News  FIFA World Cup 2022 news  tunisia vs australia  poland vs saud  france vs denmark
FIFA WORLD CUP 2022

दोहा :फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज तीन मुकाबले खेले जाएंगे. तीन के तीसरे और अंतिम मुकाबले में फ्रांस और डेनमार्क के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ओलिवियर गिरौड अगर आज फीफा विश्व कप 2022 में डेनमार्क के खिलाफ गोल दागने में सफल रहे तो वह थियरी हेनरी को पछाड़कर 52 गोल के साथ फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे.

टीम यहां के स्टेडियम 974 में डेनमार्क के खिलाफ जीत दर्ज कर के नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. आज इस ग्रुप में अगर ट्यूनीशिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच ड्रॉ रहा तो मौजूदा चैम्पियन फ्रांस ग्रुप विजेता के तौर पर अगले चरण में क्वालीफाई कर जाएगा. इस मैच में काफी कुछ दांव पर लगा है लेकिन फ्रांस के कप्तान ह्यूगो लोरिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहते है.
26 नवंबर 2022 - फ्रांस बनाम डेनमार्क, रात 9:30 बजे, स्टेडियम 974

ट्यूनीशिया बनाम ऑस्ट्रेलिया
डेनमार्क को गोलरहित ड्रा पर रोकने के बाद आत्मविश्वास से भरी ट्यूनीशियाई फुटबॉल टीम आज फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप डी के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी, जिसमें उसे दर्शकों से घर जैसा समर्थन मिलेगा. विश्व कप में जगह बनाने वाली अरब देशों की चार टीमों में से एक ट्यूनीशिया ने यूरोपीय चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली डेनमार्क को ड्रॉ पर रोकने के बाद प्रशंसकों को अपना मुरीद बना लिया. ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप डी में अपने शुरूआती मैच में गत चैम्पियन फ्रांस से 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
26 नवंबर 2022 - ट्यूनीशिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, दोपहर 3:30 बजे, अल जानूब स्टेडियम

पोलैंड बनाम सऊदी अरब
पहले मैच में लियोनेल मेसी और अब रॉबर्ट लेवांडोवस्की. सउदी अरब का सामना लगातार विश्व फुटबॉल के धुरंधरों से हो रहा है और उसके प्रशंसकों को एक बार फिर जाइंट किलर प्रदर्शन की उम्मीद है. इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पहले मैच में मेसी की अर्जेटीना टीम को हराने के बाद अब सउदी टीम का फोकस लेवांडोवस्की की पोलैंड टीम पर है.

टूर्नामेंट की दूसरी सबसे निचली रैंकिंग वाली टीम सउदी अरब एक और जीत दर्ज करके अगले दौर में पहुंचने का दावा पुख्ता कर लेगी. पोलैंड ने ग्रुप सी के मैच में मेक्सिको से गोलरहित ड्रॉ खेला. लेवांडोवस्की का यह चौथा विश्व कप है और अभी तक वह किसी विश्व कप में गोल नहीं कर सके हैं. पोलैंड के लिए रिकॉर्ड 76 गोल कर चुके लेवांडोवस्की ने बुंडेस्लिगा में 312 गोल कर चुके हैं.
26 नवंबर 2022 - पोलैंड बनाम सऊदी अरब, शाम 6.30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम

यह भी पढ़ें :वेन हेनेसी विश्व कप इतिहास में रेड कार्ड पाने वाले बने तीसरे गोलकीपर

ABOUT THE AUTHOR

...view details