दिल्ली

delhi

ईशा सिंह और सौरभ चौधरी ने मिश्रित टीम पिस्टल में स्वर्ण जीता

By

Published : May 12, 2022, 10:00 PM IST

आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में ईशा सिंह और सौरभ चौधरी ने मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा में अपना दबदबा कायम करते हुए स्वर्ण पदक जीता.

Esha Singh  Saurabh Chaudhary  Esha Singh win gold  Saurabh Chaudhary win gold  mixed team pistol  ईशा सिंह ने जीता गोल्ड  सौरभ चौधरी ने जीता गोल्  pistol  मिश्रित टीम पिस्टल
Esha Singh, Saurabh Chaudhary

सुहल (जर्मनी):ईशा सिंह और सौरभ चौधरी की भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप के मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा में अपना दबदबा कायम करते हुए स्वर्ण पदक जीता. पलक और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक के मैच में ईशा और सौरभ की जोड़ी से 16-12 से पिछड़ कर रजत पदक जीता.

रमिता और पार्थ मखीजा की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में रजत पदक जीता. इस जोड़ी को जूलिया पिओत्रोव्स्का और विक्टर सजदक की पोलैंड की जोड़ी से 13-17 से हार का सामना करना पड़ा. भारत प्रतियोगिता में अब तक चार स्वर्ण सहित 10 पदक जीत चुका है. भारतीय पिस्टल जोड़ियों ने 60 शॉट के क्वॉलीफिकेशन दौर में 38 टीमों के मुकाबले में क्रमश: 578 और 575 के स्कोर के साथ शीर्ष दो स्थान हासिल किया.

यह भी पढ़ें:Uber Cup 2022: थाईलैंड से हारकर भारत उबेर कप बैडमिंटन से बाहर

जूनियर पुरुष ट्रैप में तीन निशानेबाजों आर्य वंश पाठक, विवान कपूर और शारदुल विहान ने 118, 118 और 117 के सम्मानजनक स्कोर के साथ क्रमश: नौवां, 10वां और 12वां स्थान हासिल किया. शपत भारद्वाज 115 के स्कोर के साथ 17वें जबकि बख्तियारुद्दीन मालेक 32वें स्थान (110 का स्कोर) पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details