दिल्ली

delhi

महारानी को श्रद्वांजलि देने के बाद ईपीएल फिर से शुरू, फुल्हम और विला जीते

By

Published : Sep 17, 2022, 4:34 PM IST

इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में फुल्हम ने नॉटिंघम फॉरेस्ट हो 3-2 से हराया. वहीं, एस्टन विला ने साउथम्पटन को 1-0 से शिकस्त दी.

EPL  aston villa vs southampton  fulham vs nottingham forest  english premier league  EPL begins after paying tribute to the Queen  इंग्लिश प्रीमियर लीग  ईपीएल  एस्टन विला बनाम साउथम्पटन  फुल्हम बनाम नॉटिंघम फॉरेस्ट  रानी को श्रद्धांजलि देने के बाद शुरू हुआ ईपीएल
EPL

लंदन: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की याद में मौन रखने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) फुटबॉल प्रतियोगिता फिर से शुरू हो गई. जिसमें फुल्हम और एस्टन विला अपने मैच जीतने में सफल रहे. सिटी ग्राउंड में नॉटिघम फॉरेस्ट के कोच स्टीव कूपर और फुल्हम के कोच मार्को सिल्वा ने अपनी टीमों की तरफ से महारानी को पुष्पांजलि अर्पित की.

दूसरी तरफ विला पार्क में प्रकाश धुंधला कर दिया गया और महारानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बाद में एस्टन विला और साउथम्पटन के खिलाड़ियों के सामने 'गॉड सेव द किंग' गीत गाया गया. इन दोनों मैच में जब खेल 70वें मिनट में पहुंचा तो दर्शकों ने खड़े होकर महारानी की याद में तालियां बजाईं. महारानी का 70 साल तक राजगद्दी संभालने के बाद पिछले सप्ताह निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें:Davis Cup: ऑगर अलियासिम से हारे विश्व के नंबर एक खिलाड़ी अल्काराज

फुल्हम ने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में छह मिनट के अंदर तीन गोल करके नॉटिंघम फॉरेस्ट हो 3-2 से हराया जबकि एस्टन विला ने साउथम्पटन को 1-0 से पराजित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details