दिल्ली

delhi

'भारत में सुशील कुमार से बेहतर कोई पहलवान नहीं'

By

Published : Aug 27, 2021, 7:46 PM IST

टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने पहलवान और सागर हत्याकांड के आरोपी सुशील कुमार की एक कार्यक्रम में तारीफ करते हुए बड़ी बात कही है.

Bajrang Punia  Sushil Kumar  Bronze medalist Bajrang Punia  Bajrang Punia praised wrestler Sushil Kumar  wrestler  पहलवान सुशील कुमार  पहलवान बजरंग पूनिया  सागर हत्याकांड
बजरंग पूनिया और सुशील कुमार

नई दिल्ली:टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने पहलवान और सागर हत्याकांड के आरोपी सुशील कुमार की एक कार्यक्रम में तारीफ करते हुए कहा, भारत में सुशील कुमार से बेहतर कोई पहलवान नहीं है, उन्होंने रेसलिंग को एक ऊंचाई दी है.

दरअसल, सीआईएसएफ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बजरंग पूनिया और टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा को बुलाया गया था. उसी कार्यक्रम में मौजूद एक सीआईएसएफ जवान ने बजरंग पूनिया से सवाल पूछा कि, भारत में आपको कौन बेहतर पहलवान लगता है?

इस सवाल के जवाब में बजरंग पूनिया ने सुशील कुमार की सराहना की और उन्होंने उनके पदकों को भी गिनाया. साथ ही उन्होंने कहा कि, भारत में सुशील कुमार से बेहतर कोई पहलवान नहीं है.

यह भी पढ़ें:Paralympics 2020: भाविना ने रचा इतिहास, टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक किया पक्का

हालांकि बाद में मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा, सुशील कुमार को लेकर जो चल रहा है, मुझे उस पर कुछ नहीं कहना, लेकिन देश के लिए उन्होंने जो किया, मैंने उस पर उनकी तारीफ की है.

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया है. हालांकि इनमें से 15 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:Kabul Blasts: 'प्लीज...अफगानियों को मारना बंद करें,' मोहम्मद ने जताया दुख

इस मामले में पांच आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिसमें तीन इनामी बदमाश भी शामिल हैं. हाल ही में दाखिल हुए चार्जशीट में पुलिस ने सुशील कुमार समेत 13 आरोपियों को शामिल किया गया. वहीं सुशील कुमार को इस केस में मुख्य आरोपी बनाया गया है.

पहलवान सुशील कुमार और उनके अन्य साथियों पर आरोप है कि उन्होंने रेसलर सागर धनखड़ और उसके दो दोस्त सोनू और अमित कुमार के साथ मारपीट की थी, हालांकि बाद में सागर की मौत हो गई. पुलिस सुशील कुमार को इस केस में इससे पहले मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड बता चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details