नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में फुटबॉल के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने दुनिया की टॉप फुटबॉल लीग ला लीगा के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. उनके इस प्रयास के बाद बंगाल में फुटबॉल खिलाड़ी बनने का सपना देख रहे युवा प्लेयर्स के लिए ये एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है. दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों स्पेन की यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने ला लीगा और स्पेनिश लीग के अधिकारियों के साथ मुलाकात की है.
पश्चिम बंगाल और ला लीगा के बीच साइन हुआ समझौता
ये मुलाकात बीते गुरूवार को ममता बनर्जी और ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर टेवेज के बीच हुई. इन दोनों के अलावा इस मीटिंग में सौरव गांगुली और मोहम्मडन भी मौजूद थे. इस बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार और ला लीगा के बीच एक समझौता ज्ञापन (MOU) साइन किया गया है. इस समझौते के तहत सीएम बंगाली फुटबॉल को स्पेनिश टच देने की योजना पर पुख्ता मोहर लगा चुकी हैं. सीएम ने उम्मीद जताई है कि ये समझौता पश्चिम बंगाल में फुलबॉल की तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होगा.