दिल्ली

delhi

अविनाश साबले ने स्टीपलचेस में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

By

Published : Mar 24, 2022, 9:38 AM IST

अविनाश साबले ने स्टीपलचेस में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. तोक्यो ओलंपिक के बाद पहली बार खेल रहे महाराष्ट्र के साबले ने 8: 16.21 का समय निकाला . उन्होंने तोक्यो में बनाया अपना ही रिकॉर्ड 1 . 91 सेकंड से तोड़ा है.

Avinash Sable sets national record in steeplechase
Avinash Sable sets national record in steeplechase

तिरूवनंतपुरम:अविनाश साबले ने इंडियन ग्रां प्री टू एथलेटिक्स में पुरूषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया (Avinash Sable sets national record in steeplechase). महिला वर्ग में प्रिया एच मोहन और चक्काफेंक खिलाड़ी कमलप्रीत सिंह अव्वल रहीं. तोक्यो ओलंपिक के बाद पहली बार खेल रहे महाराष्ट्र के साबले ने 8: 16.21 का समय निकाला . उन्होंने तोक्यो में बनाया अपना ही रिकॉर्ड 1 . 91 सेकंड से तोड़ा. पुरूषों की त्रिकूद में केरल के एल्डोस पाउल ने स्वर्ण पदक जीता.

चक्काफेंक में कमलप्रीत ने दो थ्रो 60 मीटर प्लस के फेंके और छठे तथा आखिरी प्रयास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 61 . 39 मीटर का थ्रो लगाया . महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में प्रिया मोहन ने 52.37 सेकंड का समय निकालकर एम आर पूवम्मा को पछाड़ा.पुरूषों की 400 मीटर दौड़ में तमिलनाडु के राजेश रमेश ने केरल के नोआह निर्मल टॉम को मात दी .

पढ़ें :विश्व की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने लिया संन्यास

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details