दिल्ली

delhi

Asian Games : अंतिम पंघाल ने भारत को कुश्ती में दिलाया पहला मेडल, सौरव ने अपने नाम किया सिल्वर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 5:49 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 8:44 PM IST

भारत के खिलाड़ी एशियन गेम्स 2023 के 12वें दिन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भारत ने 3 गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए हैं. भारत को आज कुश्ती में अपना पहला मेडल भी हासिल हुई है. अंतिम पंघाल ने कुश्ती में भारत को एशियन गेम्स 2023 का पहला मेडल दिला दिया है. उन्होंने मंगोलिया की खिलाड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.

Antim Panghal and Saurav Ghosal
अंतिम पंघाल और सौरव घोषाल

नई दिल्ली :एशियन गेम्स 2023 के 12वें दिन भी भारतीय एथलीट्स शानदार खेल दिखा रहे हैं. कुश्ती में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 53 किलोग्राम वेट कैटेकरी में ये मेडल जीता है. एशियन गेम्स में भारत को कुश्ती में अभी तक कोई भी मेडल नहीं मिला है. ये कुश्ती में भारत का पहला मेडल है. एशियन गेम्स 2023 में अंतिम पंघाल कुश्ती में भारत को मेडल दिलाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं हैं. अंतिम पंघाल ने मंगोलिया की बोलोरतुया बात-ओचिर को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.

सौरव ने जीता सिल्वर मेडल
स्क्वैश में भी सौरव घोषाल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. सौरव को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा और वो गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. उन्हें मलेशिया के ईन से हार मिली. सौरव घोषाल स्क्वैश के पुरुष एकल के फाइनल में ईन से 9-11, 11-9, 11-5, 11-6 से हार गए. इसके साथ ही उन्हें सिल्वर मेडल के साथ ही संतोष करना पड़ा है.

भारत ने आज जीते हैं तीन गोल्ड
एशियन गेम्स के 12वें दिन अब तक भारत के खाते में 3 गोल्ड मेडल आ चुके हैं. भारत को 2 गोल्ड मेडल तीरंदाजी में मिले हैं. भारत की पुरुष और महिला तीरंदाजी टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इसके अलावा दीपिका पल्लीकल और हरिंदरपाल सिंह ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है.

एशियन गेम्स 2023 में भारत के मेडल्स की संख्या
स्वर्ण पदक - 21

रजत पदक - 32

कांस्य पदक - 32

कुल पदक - 85

ये खबर भी पढ़ें :Asian Games : ओजस, अभिषेक और जावकर की तिकड़ी ने दक्षिण कोरिया को हराकर जीता गोल्ड
Last Updated : Oct 5, 2023, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details