रियाद : क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी एक बार फिर फुटबॉल के मैदान में आमने-सामने नजर आए. रोनाल्डो सऊदी ऑल-स्टार XI के लिए एक दोस्ताना मैच में मेसी की पेरिस सेंट-जर्मेन के खिलाफ खेलते नजर आए. मैच से पहले भारतीय सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने फुटबॉल विश्व कप जीतने वाले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी को जीत की शुभकामनाएं दी.
सऊदी अरब (Saudi Arabia) की राजधानी रियाद में दुनिया के दो महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और लियोनेल मेसी (Lionel Messi) मौजूद थे. गुरुवार को फ्रांस के क्लब पीएसजी (PSG) का मुकाबला सऊदी अरब के दो क्लब अल-नस्र और अल हिलाल को मिलाकर बनी टीम रियाद ऑल स्टार इलेवन (Riyad All Star XI) से हुआ. इस मैच के पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दोनों टीमों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी.
बिग बी ने दोनों खिलाड़ियों से हाथ मिलाए और बात भी की. अमिताभ बच्चन वहां, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. गौरतलब हो कि मेसी के अलावा पीएसजी के लिए फ्रांस के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) और अचरफ हकीमी भी खेलेंगे. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार जूनियर से हाथ मिलाया. इसके बाद फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे के पास पहुंचे. इन दोनों के बाद लियोनल मेसी से मिले और बात भी की.
इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup : काइलियन एम्बाप्पे ने गोल्डन बूट जीता, विश्व कप में किये सबसे ज्यादा 8 गोल
अर्जेटीना ने जीता था फीफा विश्व कप
बीते महीने कतर में खेले गए फुटबॉल विश्व कप के खिताबी मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर विश्व कप का टाइटल अपने नाम किया था. 18 दिसंबर को हुए फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल बाद तीसरी बार विश्व कप जीता था. दो बार की विश्व चैंपियन फ्रांस ने भी शानदार खेल दिखाया था. फ्रांस के काइलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) ने टूर्नामेंट में 8 गोल कर गोल्डन बूट अवार्ड हासिल किया था. एम्बाप्पे ने फाइनल में गोल की हैट्रिक लगाई, लेकिन वो काम न आ सकी.