दिल्ली

delhi

फीफा विश्व कप 2022 में इन सितारों पर रहेगी सभी की नजरें

By

Published : Nov 17, 2022, 7:31 PM IST

कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक होने वाले फीफा विश्व कप को लेकर तैयारियां खत्म हो चुकी हैं. हर किसी को बस फीफा विश्वकप 2022 के शुरू होने का इंतजार है. यहां हम बता रहे हैं कि फीफा विश्व कप 2022 में किन बड़े सितारों पर सभी की नजरें रहेगी.

FIFA World Cup 2022  FIFA World Cup 2022 Football News  FIFA World Cup 2022 news  FIFA World Cup photos  FIFA World Cup videos  FIFA World Cup 2022 schedule  fifa world cup 2022 updates  फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल समाचार  फीफा विश्व कप 2022  फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर  फीफा विश्व कप की तस्वीरें  फीफा विश्व कप वीडियो  फीफा वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल  फीफा विश्व कप 2022 अपडेट
FIFA World Cup 2022

नई दिल्ली :फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर में होने जा रहा है. जैसे जैसे तारीखें नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे लोगों की आयोजन को लेकर दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. इस टूर्नामेंट में 32 देश भाग ले रहे हैं और सभी ने अपनी टीमों का एलान कर दिया है.

यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का आखिरी विश्व कप भी हो सकता है. ऐसे में फैंस आखिरी बार उन्हें फीफा विश्व कप में देखना चाहेंगे. यहां हम बता रहे हैं कि फीफा विश्व कप 2022 में किन बड़े सितारों पर सभी की नजरें रहेगी.

1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल)
दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांचवीं बार फीफा विश्व कप में खेलेंगे. यहा उनका आखिरी विश्व कप भी हो सकता है. हालांकि, रोनाल्डो अब तक अपनी टीम को खिताब नहीं जिता पाए हैं. फैंस बड़ी संख्या में उन्हें देखने के लिए कतर पहुंचेंगे, क्योंकि यह उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है.

2. लियोनल मेसी (अर्जेंटीना)
रोनाल्डो की तरह मेसी का भी यह आखिरी फीफा विश्व कप हो सकता है. मेसी ने अपने दम पर अर्जेंटीना को पहली अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी दिलाई थी, लेकिन वह भी अब तक फीफा विश्व कप के फाइनल में जीत का स्वाद नहीं चख पाए हैं. अभ्यास मैच के दौरान मेसी शानदार लय में दिखे थे. पिछले साल ब्राजील को हराकर अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका फाइनल जीता था. दो बार खिताब जीत चुकी अर्जेंटीना तीसरे खिताब की तलाश में उतरेगी.

लियोनल मेसी

3. नेमार (ब्राजील)
ब्राजील की टीम विश्व कप जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है. इस टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन सबकी नजरें नेमार पर ही होंगी. नेमार पुछले कुछ महीनों में चोट से परेशान रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने क्लब पीएसजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 11 गोल दागे हैं और नौ गोल करने में अपने साथियों की मदद की है.

4. करीम बेंजेमा (फ्रांस)
फ्रांस की टीम पिछले विश्व कप में चैंपियन बनी थी, लेकिन तब करीम बेंजेमा टीम का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, इस विश्व कप में वह अपने प्रदर्शन से टीम को फिर से चैंपियन बनाना चाहेंगे. बेंजेमा के फैंस भी दुनियाभर में बड़ी संख्या में हैं और उनके समर्थन में स्टेडियम में पहुंचेंगे.

करीम बेंजेमा

5. लुका माड्रिच (क्रोएशिया)
फीफा विश्व कप 2018 में क्रोएशिया के लुका माड्रिच ने कमाल का प्रदर्शन किया था. 37 साल के माड्रिच ने अपने प्रदर्शन से दिखाया है कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक संख्या है. हालांकि, उनका भी यह आखिरी विश्व कप हो सकता है, लेकिन वह कतर में अपना जलवा बिखेरकर फीफा विश्व कप को अलविदा कहना चाहेंगे. पिछला विश्व कप देखने वाले फुटबॉल फैन इस बार लुका को देखने के लिए उत्साहित होंगे.

लुका माड्रिच

6. किलियन एमबापे (फ्रांस)
फ्रांस के किलियन एमबापे केवल 23 साल की उम्र में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. फ्रांस के बाहर भी उनके फैंस बड़ी संख्या में हैं. पीएसजी फुटबॉल क्लब से खेलने वाले एमबापे ने फ्रांस को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

किलियन एमबापे

7. केविन डी ब्रुइन (बेल्जियम)
बेल्जियम केविन डी ब्रुइन को दुनिया का सबसे बेहतरीन मिडफील्डर माना जाता है. वह गेंद लेकर भागने और एक खिलाड़ी को छकाकर गेंद अपने साथी खिलाड़ी को पास करने में माहिर हैं. जब केविन अपनी लय में होते हैं तो विपक्षी टीम के समर्थकों को भी उनका खेल देखने में मजा आता है.

8. हैरी केन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के हैरी केन भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो बहुत ही कम उम्र में स्टार बन गए थे. हालांकि, इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है, लेकिन प्रीमियर लीग में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया.

हैरी केन

यह भी पढ़ें :फीफा वर्ल्ड कप 2022 : 200 अरब डॉलर खर्च करके ऐसे तैयार है कतर, ऐसी हैं तैयारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details