दिल्ली

delhi

एआईएफएफ के अधिकारी ने भूटिया के आरोपों को किया खारिज

By

Published : Sep 20, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 9:01 PM IST

AIFF official trashes Bhutia s allegations  Bhaichung Bhutia news  Bhaichung Bhutia and AIFF news  एआईएफएफ अधिकारी ने भूटिया के आरोपों को किया खारिज  बाईचुंग भूटिया और एआईएफएफ खबर  बाईचुंग भूटिया खबर

भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया ने आरोप लगाया था कि उन्हें कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान शाजी प्रभाकरन की फुटबॉल संचालन निकाय के महासचिव के रूप में नियुक्ति पर बोलने की अनुमति नहीं दी गई थी.

नई दिल्ली:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) के आरोपों को खारिज कर दिया है. भूटिया ने आरोप लगाया था कि उन्हें कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान शाजी प्रभाकरन की फुटबॉल संचालन निकाय के महासचिव के रूप में नियुक्ति पर बोलने की अनुमति नहीं दी गई थी.

भारत के पूर्व कप्तान और फारवर्ड भूटिया ने सोमवार को एआईएफएफ कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा था, उन्हें प्रभाकरन की एआईएफएफ महासचिव के रूप में नियुक्ति के बारे में बोलने की अनुमति नहीं थी जिसका उन्होंने तय समय से काफी पहले अनुरोध किया था. भूटिया ने यह भी कहा कि वह कानूनी विकल्प खुला रख रहे हैं.

इस घटनाक्रम से जुड़े एआईएफएफ के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि भूटिया एक महान खिलाड़ी थे, लेकिन सोमवार की बैठक के बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने संवाददाताओं से जो कुछ भी कहा, वह सच्चाई से बहुत दूर है.

यह भी पढ़ें:इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने 15 साल के एथन नवानेरी

एआईएफएफ के अधिकारी ने कहा कि सोमवार की बैठक की शुरूआत इस नोट से हुई, पिछली बैठक के मिनटों की पुष्टि. इससे पहले 3 सितंबर को फुटबॉल हाउस में हुई बैठक में प्रभाकरन को एआईएफएफ का महासचिव नियुक्त किया गया था.

अधिकारी ने पूछा, जब यह मुद्दा उठाया गया, जिसमें महासचिव के रूप में प्रभाकरन की नियुक्ति भी शामिल थी, तो किसी ने कोई आपत्ति नहीं की, इसलिए हमने इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया. भूटिया ने कोई सवाल क्यों नहीं उठाया?

अधिकारी ने कहा, वास्तव में, जब अंडर-17 महिला विश्व कप के मुद्दे, पद्म पुरस्कारों और राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों पर चर्चा हुई, भूटिया ने बात की और अपने विचार रखे. अधिकारी ने आगे कहा कि केवल इतना ही नहीं, समिति ने उनके एक सुझाव को भी स्वीकार कर लिया.

यह भी पढ़ें:भारतीय फुटबॉल पर पीएम मोदी से चर्चा कर सकते हैं फीफा प्रमुख इनफैंटिनो

उनसे जब यह पूछा गया कि क्या कोई कुछ कहना चाहता है, तो हम यहां बैठक समाप्त कर देंगे, फिर भी भूटिया ने उस मुद्दे को नहीं उठाया, जिस पर वह चर्चा करना चाहते थे और जिसके लिए उन्होंने एक पत्र लिखकर कार्यकारी समिति को एजेंडे में जोड़ने के लिए कहा था.

Last Updated :Sep 20, 2022, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details