नैरोबी : अदिति अशोक ने 2017 के बाद चौथे लेडीज यूरोपियन खिताब जीता है. अदिति ने दिन की शुरुआत छह शॉट की बढ़त के साथ की. उसने पहले बर्डी के साथ ओपनिंग की और खेल के अंत में खिताबी जीत दर्ज की. अदिति ने पहला एलईटी खिताब 2016 में जीता था. उसी वर्ष उसने कतर लेडीज ओपन जीता. साल 2017 में अदिति ने अबू धाबी में फातिमा बिंत मुबारक लेडीज ओपन में जीत दर्ज की थी.
अदिति अशोक का गोल्फ का सफर
अदिति अशोक (Aditi Ashok) मात्र 12 साल की आयु में ही राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन गईं थीं. उसने साल 2013 में कर्नाटक जूनियर, साउथ इंडियन जूनियर चैंपियनशिप और नेशनल एमेच्योर टाइटल जीते. वो साल 2012, 2013 और 2014 में नेशनल जूनियर चैंपियनशिप जीत चुकी हैं. अदिति अशोक एशियन यूथ गेम्स खेलने वाली पहली भारतीय हैं. उसने साल 2015 में लेडीज ब्रिटिश एमेच्योर स्ट्रोक प्ले चैंपियनशिप जीती.
अदिति ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली गोल्फर
अदिति रियो ओलंपिक 2016 (Riyo Olympic 2016) में हिस्सा लेने वाली पहली गोल्फर बनीं, लेकिन कोई मेडल नहीं जीत सकीं. उस समय वो केवल 18 साल की थी और ओलंपिक में भाग लेने वाली सबसे छोटी गोल्फर थीं. अदिति अशोक ने साल 2017 के लिए एलपीजीए टूर कार्ड हासिल किया और 2017 में भारत की पहली एलपीजीए खिलाड़ी बनीं.
इसे भी पढ़ें- SAFF Championship : भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबला ड्रॉ
अदिति ने साल 2018 में 24 इवेंट्स में 17 कट बनाए, जिसमें दो टॉप -10 फिनिश थे. अदिति अशोक ने रियो ओलंपिक के बाद टोक्यो ओलंपिक 2022 में शानदार प्रदर्शन किया और चौथे स्थान पर रहीं. अदिति अशोक को साल 2020 में अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) से सम्मानित किया गया था. अदिति का जन्म 29 मार्च, 1998 को बैंगलोर में हुआ था. छोटी उम्र में उसने काफी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं.