दिल्ली

delhi

अंडर-21 महिला हॉकी टीम को 'खेलो इंडिया लीग' के माध्यम से मिला अतिरिक्त अवसर

By

Published : Dec 14, 2021, 7:58 PM IST

खेल समाचार  Sports news  Khelo India League  under-21 women hockey team  India women hockey team  opportunity  खेलो इंडिया लीग  भारतीय महिला हॉकी टीम

खेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई पहली 'खेलो इंडिया लीग' में बुधवार को यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में भारत की अंडर-21 महिला हॉकी टीमें शिरकत करते नजर आएंगी. लीग का उद्घाटन खेल मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे.

नई दिल्ली:भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा हॉकी इंडिया के सहयोग से आयोजित 14-टीम लीग में भाग ले रही हैं. लीग के पहला चरण में ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर, भुवनेश्वर और राजा करण हॉकी अकादमी, करनाल के बीच मैच खेला जाएगा.

एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्व कप की तैयारी कर रही, जबकि भारतीय खेल प्राधिकरण की दो टीमें प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगी. यहां सात दिनों के दौरान कुल 14 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इस लीग को लेकर महिला हॉकी बिरादरी में उत्साह है. यह भारत के पूर्व कप्तान प्रीतम रानी सिवाच को देखकर साफ पता चलता है.

यह भी पढ़ें:Watch Video: बीजिंग ओलंपिक के लिए रूस की 'हाई फैशन' ओलंपिक किट

साल 1998 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित प्रीतम सिवाच ने कहा, देश भर के खिलाड़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अपनी प्रतिभा दिखाने का यह एक शानदार अवसर है. उन्होंने आगे कहा, मुझे यकीन है कि सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगी, भले ही वे जानते हों कि भारत जूनियर टीम और भारतीय खेल प्राधिकरण की दो टीमें शामिल हैं. लीग खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका दे रही है. टूर्नामेंट के दूसरे चरण का आयोजन लखनऊ के साई सेंटर में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:World Badminton: सिंधू की आसान जीत, लक्ष्य और श्रीकांत भी आगे बढ़े

टीमों को दो समूहों में इस प्रकार विभाजित किया गया है:

ग्रुप ए:

इंडिया जूनियर्स, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया बी, नई दिल्ली, ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर, भुवनेश्वर, खालसा हॉकी अकादमी, अमृतसर, मुंबई स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन, राजा करण हॉकी अकादमी, हिम अकादमी और विकास नगर (हिमाचल प्रदेश).

ग्रुप बी:

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ए, नई दिल्ली, मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी, भोपाल, हर हॉकी अकादमी, सोनीपत, जय भारत हॉकी अकादमी, दिल्ली; प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी, सोनीपत, स्पोर्ट्स हॉस्टल, भुवनेश्वर और दिल्ली हॉकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details