दिल्ली

delhi

अखिल भारतीय पुलिस हॉकी: पंजाब पुलिस ने ITBP को 7-1 से हराकर खिताब जीता

By

Published : Dec 11, 2021, 10:06 PM IST

All India Police Hockey  Punjab Police  ITBP  अखिल भारतीय पुलिस हॉकी  पंजाब पुलिस  आईटीबीपी  70वीं अखिल भारतीय पुलिस हॉकी चैंपियनशिप  खेल समाचार  70th All India Police Hockey Championship  Sports News

पंजाब पुलिस ने 70वीं अखिल भारतीय पुलिस हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में आईटीबीपी को 7-1 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया.

बेंगलुरु:पंजाब पुलिस ने शनिवार को यहां 70वीं अखिल भारतीय पुलिस हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में आईटीबीपी को 7-1 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. पंजाब की ओर से हरदीप सिंह (14'), करणबीर सिंह (17', 39'), कंवरजीत सिंह (20'), कप्तान दुपिंदरदीप सिंह (41') जगमीत सिंह (53') और बलविंदर सिंह (55') ने नियमित अंतराल पर गोल दागे गए.

वहीं, आईटीबीपी की ओर से सुनील किज्जुर (27') ने मात्र एक गोल किया. महिलाओं के फाइनल में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सीआरपीएफ दिल्ली के खिलाफ 3-1 से जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें:ISL: एससी पूर्वी बंगाल को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

पुरुषों के कांस्य पदक मैच में तमिलनाडु पुलिस ने पोडियम पर अपना अभियान समाप्त करने के लिए मेजबान कर्नाटक राज्य पुलिस के खिलाफ 6-0 से जीत दर्ज की. शुक्रवार को आईटीबीपी जालंधर के खिलाफ कड़े मुकाबले के बाद कर्नाटक पुलिस आज के मैच में दम नहीं दिखा सकी और वह तमिलनाडु की युवा टीम से हार गई.

यह भी पढ़ें:मैकलारेन की रिपोर्ट पर AIBA ने दिया बयान

इस बीच, ओडिशा पुलिस ने महिला वर्ग में महाराष्ट्र राज्य पुलिस को 6-0 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. ओडिशा की कप्तान रश्मिता मिंज (6', 23', 37', 39') ने अपनी टीम के लिए मैच में चार अविश्वसनीय गोल दागे. वहीं, प्रमिता टोप्पो (38 ') और एलिन लकड़ा (56') ने भी टीम की शानदार जीत में गोल कर योगदान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details