दिल्ली

delhi

Watch: रोनाल्डो ने पेले को पछाड़ हासिल की ये खास उपलब्धि

By

Published : Jan 4, 2021, 2:18 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 2:25 PM IST

रोनाल्डो ने रविवार को सीरी ए में उडीनीस के खिलाफ पहले हाफ में गोल दागकर पेले की बराबरी की और फिर सेकेंड हाफ में एक और गोल दागकर पेले को पीछे छोड़ दिया.

Ronaldo
Ronaldo

तूरिन :पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले को पछाड़ते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. वो ऑलटाइम गोल स्कोरिंग चार्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

वीडियो

रोनाल्डो ने रविवार को सीरी ए में उडीनीस के खिलाफ पहले हाफ में गोल दागकर पेले की बराबरी की और फिर सेकेंड हाफ में एक और गोल दागकर पेले को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही जुवेंट्स ने ये मैच 4-1 से अपने नाम किया.

रोनाल्डो के अब 758 गोल हो गए है, जबकि पेले के नाम 757 गोल दर्ज हैं. उनसे ऊपर केवल चेक गणराज्य के जोसफ बिकान है. बिकान ने 1931 से 1955 के बीच 530 मैचों में कुल 805 गोल दागे हैं.

बता दें कि सेरी ए इटैलियन लीग में मिलान टॉप पर है और जुवेंट्स के 10 प्वाइंट हैं.

Last Updated : Jan 4, 2021, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details