दिल्ली

delhi

फ्रेंच लीग-1 : सेंट एटिनी ने पीएसजी को ड्रॉ पर रोका

By

Published : Jan 7, 2021, 10:15 PM IST

फ्रेंच लीग-1 में खेले गए मुकाबले में सेंट एटिनी के के लिए रोमैन हमौमा ने 19वें मिनट में गोल किया, वहीं पीएसजी के लिए मोइसे कीन ने 22वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को हार से बचाया.

पीएसजी
पीएसजी

पेरिस:मौरिसियो पोशेटिनो के मुख्य कोच बनने के बाद अपना पहला मैच खेलने उतरी फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को फ्रेंच लीग-1 में खेले गए मुकाबले में सेंट एटिनी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा.

बुधवार रात खेले गए इस मुकाबले में सेंट एटिनी के लिए हमौमा ने 19वें मिनट में गोल किया. लेकिन मोइसे कीन ने 22वें मिनट में गोल कर पीएसजी को 1-1 को बराबरी दिला दी. कीन का पीएसजी से जुड़ने के बाद यह 10वां गोल है.

महामारी के समय आईलीग के आयोजन के लिए हितधारकों ने काफी प्रयास किए: कुशाल दास

पीएसजी 18 मैचों में 36 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. एक अन्य मैच में लियोन ने लेन्स को 3-2 से हराकर अंकतालिका में पीएसजी पर तीन अंकों की बढ़त बना ली है. लियोन पिछले 15 मैचों से अजेय है और उसके 18 मैचों में 39 अंक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details