दिल्ली

delhi

पोग्बा के खेलने को लेकर कोच ने दिया बड़ा बयान

By

Published : Apr 10, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 8:42 PM IST

मैनचेस्टर युनाइटेड के मुख्य कोच ओले गुनार सोलशाएर का कहना है कि विश्व कप का खिताब जीत चुके फ्रेंच मिडफील्डर पॉल पोग्बा 2019-20 सीजन के समाप्त होने से पहले इंग्लिश क्लब को छोड़कर नहीं जाएंगे.

Manchester United

मैनचेस्टर : पोग्बा इस सीजन के अंत में स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड में शामिल हो सकते हैं. पोग्बा अगस्त 2016 में युनाइटेड में शामिल हुए थे. मैनचेस्टर युनाइटेड यूरोपीय चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल के पहले लेग मैच में एफसी बार्सिलोना से भिड़ेगीं.

आपको बता दें कि कोच सोलशाएर ने कहा, पॉल पोग्बा मुकाबले के लिए उत्सुक हैं. अगर वह अपना सर्वश्रेष्ठ दें तो वह इस तरह के मैच में बहुत प्रभाव डाल सकते हैं. मैं समझता हूं कि वह अगले सीजन मुझे युनाइटेड में खेलते हुए दिखेंगे.

पॉल पोग्बा जीत का जश्न मनाते हुए

मैनचेस्टर युनाइटेड ने अंतिम-16 में फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी. हालांकि, पहले लेग में रेड कार्ड मिलने के कारण पोग्बा दूसरे लेग के मैच में नहीं खेले थे.

सोलशाएर ने कहा, "वह मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी हैं, बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मे से एक हैं. वह जानते हैं कि पीएसजी के खिलाफ वह अच्छा नहीं खेल पाए. उनका काम क्रिएटर का है, विपक्षी खिलाड़ियों से गेंद छीनो और आगे बढ़ो. मुझे उम्मीद है कि बार्सिलोनो के खिलाफ वह शानदार प्रदर्शन करेंगे."

Intro:Body:

मैनचेस्टर युनाइटेड के मुख्य कोच ओले गुनार सोलशाएर का कहना है कि विश्व कप का खिताब जीत चुके फ्रेंच मिडफील्डर पॉल पोग्बा 2019-20 सीजन के समाप्त होने से पहले इंग्लिश क्लब को छोड़कर नहीं जाएंगे.



मैनचेस्टर : पोग्बा इस सीजन के अंत में स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड में शामिल हो सकते हैं. पोग्बा अगस्त 2016 में युनाइटेड में शामिल हुए थे. मैनचेस्टर युनाइटेड यूरोपीय चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल के पहले लेग मैच में एफसी बार्सिलोना से भिड़ेगीं.



आपको बता दें कि कोच सोलशाएर ने कहा, पॉल पोग्बा मुकाबले के लिए उत्सुक हैं. अगर वह अपना सर्वश्रेष्ठ दें तो वह इस तरह के मैच में बहुत प्रभाव डाल सकते हैं. मैं समझता हूं कि वह अगले सीजन मुझे युनाइटेड में खेलते हुए दिखेंगे.



मैनचेस्टर युनाइटेड ने अंतिम-16 में फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी. हालांकि, पहले लेग में रेड कार्ड मिलने के कारण पोग्बा दूसरे लेग के मैच में नहीं खेले थे.



सोलशाएर ने कहा, "वह मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी हैं, बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मे से एक हैं. वह जानते हैं कि पीएसजी के खिलाफ वह अच्छा नहीं खेल पाए. उनका काम क्रिएटर का है, विपक्षी खिलाड़ियों से गेंद छीनो और आगे बढ़ो. मुझे उम्मीद है कि बार्सिलोनो के खिलाफ वह शानदार प्रदर्शन करेंगे."


Conclusion:
Last Updated :Apr 10, 2019, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details