दिल्ली

delhi

EPL: मैनचेस्टर सिटी ने वोल्वस को 3-1 से हराया

By

Published : Sep 22, 2020, 10:32 PM IST

मैनचेस्टर सिटी ने केविन डी ब्रुयने, फील फोडेन और गेब्रियल जीसस के गोल दम पर ईपीएल मुकाबले में वोल्वस को हरा दिया.

मैनचेस्टर सिटी vs वोल्वस
मैनचेस्टर सिटी vs वोल्वस

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी ने 2020-2021 के सीजन के मैच में वोल्वस को 3-1 से हरा दिया. मैनचेस्टर सिटी की टीम हाफ टाइम तक 2-0 से आगे थी. इस दौरान डी ब्रुयने ने 20वें मिनट में पेनाल्टी पर और फोडेन ने 32वें मिनट में गोल किए.

हाफ टाइम के बाद वोल्वस ने जिमेनेज के 78वें मिनट में किए गए गोल की मदद से अपना खाता खोल लिया. जिमेनेज ने पिछले सीजन में टीम के लिए 27 गोल दागे थे.

गोल के बाद गेब्रियल जीसस

लेकिन इंजुरी टाइम में गेब्रियल जीसस ने गोल करके मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से जीत दिला दी. वोल्वस को पिछले चार घरेलू मुकाबले में से दो में हार का सामना करना पड़ा है.

मैनचेस्टर सिटी की टीम लगातार 10वीं बार प्रीमियर लीग के पहले मैच में जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई हैं. इसके अलावा सिटी की टीम अगस्त 2019 के बाद से पहली बार लगातार छह मैच जीतने में सफल रही है.

मैनचेस्टर सिटी vs वोल्वस

मैनचेस्टर सिटी को अब अपना अगला मुकाबला गुरुवार को काराबाओ कप में बोर्नमाउथ के खिलाफ खेलना है जबकि वोल्वस की टीम रविवार को लंदन स्टेडियम में वेस्ट हैम युनाइटेड की टीम से भिड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details