दिल्ली

delhi

AFC चैंपियंस लीग में एफसी गोवा ऐतिहासिक जीत से चूका

By

Published : Apr 27, 2021, 6:50 PM IST

एफसी गोवा ने एएफसी चैंपियंस लीग (ACL) के ग्रुप चरण के अपने पांचवें मुकाबले में कतर के अल रेयान क्लब के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला.

Late equaliser denies FC Goa historic Champions League win vs Al Rayyan
Late equaliser denies FC Goa historic Champions League win vs Al Rayyan

फातोर्दा (गोवा): इंडियन सुपर लीग (ISL) क्लब एफसी गोवा को एएफसी चैंपियंस लीग (ACL) के ग्रुप चरण के अपने पांचवें मुकाबले में कतर के अल रेयान क्लब के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा.

सोमवार रात यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ई के इस मुकाबले में जॉर्ज ओर्टिज ने तीसरे मिनट में ही गोल करके गोवा को 1-0 की बढ़त दिला दी थी.

मेजबान टीम ने इस बढ़त को आखिर तक कायम रखा. लेकिन 89वें मिनट में अली फरीदून ने शानदार गोल करके अल रेयान को 1-1 की बराबरी दिला दी.

एफसी गोवा की टीम अंकतालिका में तीन अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है जबकि अल रेयान दो अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details