दिल्ली

delhi

हैदराबाद FC युवा खिलाड़ियों के लिए ओपन ट्रॉयल्स आयोजित करेगा

By

Published : Mar 29, 2021, 4:30 PM IST

अंडर-13 वर्गो के ट्रायल आठ अप्रैल, अंडर-15 के ट्रायल नौ अप्रैल और अंडर-18 वर्ग के ट्रायल 10 अप्रैल को होंगे. चयनित खिलाड़ियों का फाइनल राउंड 11 अप्रैल को होगा.

Hyderabad FC
Hyderabad FC

हैदराबाद: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी युवा टीमों में शामिल होने को लेकर स्थानीय खिलाड़ियों के लिए ओपन ट्रायल्स का आयोजन करेगी. यह युवा टीमें एआईएफएफ यूथ लीग के आगामी 2021-22 सत्र में भाग लेंगी. इसके लिए ओपन ट्रायल्स आठ से 11 अप्रैल तक होंगे. शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विकसित करने के उद्देश्य से मौजूदा ट्रायल्स तीन विभिन्न आयु वर्गो में अयोजित किए जाएंगे जिसमें हैदराबाद के निवासी ही शामिल हो सकते हैं.

अंडर-13 वर्गो के ट्रायल आठ अप्रैल, अंडर-15 के ट्रायल नौ अप्रैल और अंडर-18 वर्ग के ट्रायल 10 अप्रैल को होंगे. चयनित खिलाड़ियों का फाइनल राउंड 11 अप्रैल को होगा.

इच्छुक खिलाड़ियों को अपने-अपने आयु वर्ग के अनुसार निर्धारित किए गए तारीखों में सुबह सात बजे एमबी स्पोटर्स एरेना में रिपोर्ट करना होगा. यह ट्रायल कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किए जाएंगे और अयोजन स्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के अश्विन, अक्षर और वोक्स मुंबई पहुंचे

सभी खिलाड़ियों को अपने फुटबॉल किट के साथ आना होगा. ट्रायल्स के लिए आने वाले खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ में लानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details