दिल्ली

delhi

मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ नहीं खेलेंगे सिटी के अगुएरो

By

Published : Nov 26, 2019, 1:31 PM IST

मैनचेस्टर सिटी के स्टार स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो कुछ सप्ताह के टीम से बाहर रहेंगे और गेब्रियल जीसस उनके स्थान पर टीम में खेलेंगे.

Aguero
Aguero

मैनचेस्टर: मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गुआर्डियोला ने कहा है कि स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे. कोच ने इसका कारण उनकी जांघ में चोट को बताया है.

गुआर्डियोला ने कहा,"वो कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं, कुछ सप्ताह तक."

कोच ने कहा,"मैं सटीक तौर पर नहीं बता सकता. डर्बी के मैच दो सप्ताह में हैं? मुझे नहीं लगता कि वो तब तक फिट हो पाएंगे. हो सकता है कि हम जादू देखें."

कोच पेप गुआर्डियोला और सर्जियो अगुएरो

मैनचेस्टर युनाइटेड सात दिसंबर को इतिहाद स्टेडियम में सिटी का सामना करेगी.

शख्तर डोनेस्टक क्लब के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच में 22 साल के गेब्रियल जीसस अगुएरो का स्थान लेने को तैयार हैं.

सिटी की कोशिश ग्रुप-सी से एक अंक लेने की है, ताकि वो क्वालीफाई कर सके.

मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ नहीं खेलेंगे सिटी के अगुएरा



 



मैनचेस्टर सिटी के स्टार स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो कुछ सप्ताह के टीम से बाहर रहेंगे और गेब्रियल जीसस उनके स्थान पर टीम में खेलेंगे.



मैनचेस्टर: मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गुआर्डियोला ने कहा है कि स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे. कोच ने इसका कारण उनकी जांघ में चोट को बताया है.



गुआर्डियोला ने कहा,"वो कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं, कुछ सप्ताह तक."



कोच ने कहा,"मैं सटीक तौर पर नहीं बता सकता. डर्बी के मैच दो सप्ताह में हैं? मुझे नहीं लगता कि वो तब तक फिट हो पाएंगे. हो सकता है कि हम जादू देखें."



मैनचेस्टर युनाइटेड सात दिसंबर को इतिहाद स्टेडियम में सिटी का सामना करेगी.



शख्तर डोनेस्टक के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच में 22 साल के गेब्रियल जीसस अगुएरो का स्थान लेने को तैयार हैं.



सिटी की कोशिश ग्रुप-सी से एक अंक लेने की है, ताकि वो क्वालीफाई कर सके.


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details