दिल्ली

delhi

IND vs WI : 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू मैच में शतक जड़कर रचा इतिहास, रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

By

Published : Jul 14, 2023, 10:17 AM IST

भारत के युवा स्टार ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. जायसवाल ने इस शतक के साथ ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. इस खबर में जानिए अपनी शतकीय पारी से जायसवाल ने क्या-क्या रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.

यशस्वी जायसवाल
Yashasvi Jaiswal

डोमिनिका :भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के प्रतिभावान युवा स्टार ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. आईपीएल 2023 में मात्र 13 गेंद में अर्धशतक जड़ने वाले यशस्वी ने अभी तक इस मैच में बड़े सूझ-बूझ के साथ क्रीज पर टिककर बैटिंग की है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जायसवाल 350 गेंद में 143 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट पर शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

  • टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बने
    21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल डेब्यू टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़कर वो लाला अमरनाथ, सौरव गांगुली, सुरेश रैना, शिखर धवन और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
  • भारत के बाहर डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय ओपनर बने
    वेस्टइंडीज के खिलाफ 143 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद यशस्वी जायसवाल भारत के बाहर डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले भारतीय ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं. जो अपने आप में महारिकॉर्ड है. सुनील गावस्कर और विरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज भी यह कारनामा नहीं कर पाए थे.
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बने
    वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
  • टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बल्लेबाज बने
    जायसवाल टेस्ट डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले शिखर धवन 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन और पृथ्वी शॉ 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
  • भारत के बाहर डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बने
    यशस्वी जायसवाल घर के बाहर डेब्यू मैच में खेलते हुए शतक जड़ने वाले पहले ओपनर, कुल 7वें और पिछले 13 वर्षों में पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ घर से बाहर डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना आखिरी भारतीय बल्लेबाज हैं.
  • रोहित शर्मा-यशस्वी जयसवाल पहली पारी में बढ़त लेने वाली पहली भारतीय ओपनिंग जोड़ी बनी
    यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर एक और रिकॉर्ड बनाया. दोनों की जोड़ी पहली पारी में बढ़त लेने वाली पहली भारतीय ओपनिंग जोड़ी बनी. जिसकी बदौलत भारत ने पहली बार बिना कोई विकेट खोए किसी टेस्ट मैच में लीड हासिल की.
  • टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
    यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने मिलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 229 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details