दिल्ली

delhi

World Cup 2023 : युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप से पहले चहल और सुंदर के टीम में ना होने को लेकर कही बड़ी बात

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 2:37 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 5:11 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप से पहले युजवेंद्र चहल और आर अश्विन को लेकर बात की है. युवराज ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम के बारे में बात करते हुए नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने चहल और सुंदर टीम में ना होने पर चिंता जताई है. युवराज ने इस दौरान कहा की टीम का संतुलन सही है और वो वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

Yuvraj Singh
युवराज सिंह

नई दिल्ली :आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम विश्व कप 2023 अपने घर में खेलने वाली है ऐसे में फैंस को उससे ट्रॉफी अपने नाम करने की उम्मीद है. टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने विश्व कप के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने भारतीय टीम को लेकर बात की है और बताया है कि इंडिया की टीम कितनी संतुलित हैं.

युवराज ने चहल को लेकर बोली बड़ी बात
युवराज सिंह ने एएनआई ने सवाल पूछा था कि वर्ल्ड कप में आप टीम इंडिया को कैसे देखते हैं और टीम का बैलेंस कैसा लगा रहा है. इस बारे में बात करते हुए युवराज ने कहा है कि, 'हमारी टीम का बैलेंस अच्छा है. मुझे लगता है कि युजवेंद्र चहल को टीम में होना चाहिए था क्योंकि हम इंडिया में खेल रहे हैं और यहां की पिचों पर गेंद स्पिन होती है. इसके अलावा हमारी टीम काफी ज्यादा संतुलन दिखाई दे रही है.

अश्विन की जगह सुंदर की वकालत
जब युवराज सिह से अश्विन के टीम में शामिल होने को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि, 'यह थोड़ा आश्चर्यजनक था. जैसा कि मैंने कहा था कि युजवेंद्र चहल बेहतर विकल्प होते क्योंकि वो एक लेग स्पिनर हैं. जो आपको मैच जिता सकता है. मुझे लगा कि वाशिंगटन सुंदर भी एक युवा खिलाड़ी है जो बल्लेबाजी भी कर सकता है उसने पिछले मैच में ओपनिंग भी की है. लेकिन ये फैसला अंत में कप्तान और कोच का होता है.

टीम इंडिया का विश्व कप स्क्वॉड:रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, रविचंद्न अश्विन और शार्दुल ठाकुर.

ये भी पढ़ें :ICC World Cup 2023: कोहली और अश्विन ने 2011 से लेकर 2019 तक वर्ल्ड कप में मचाया है धमाल, इस बार भी इन पर होगा दारोमदार
Last Updated : Sep 29, 2023, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details