दिल्ली

delhi

World Cup 2023 SA vs SL: क्विंटन डी कॉक और रासी वान डेर डुसेन ने जड़े धमाकेदार शतक, जानिए लगाए कितने चौके-छक्के

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 5:34 PM IST

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का चौथा मैच खेल जा रहा है. दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक और रासी वान डेर डुसेन धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिेए हैं.

Quinton de Kock and Rassie van der Dussen
क्विंटन डी कॉक और रासी वान डेर डुसेन

नई दिल्ली : आईसीसी विश्व कप 2023 का चौथा मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने श्रीलंका के गेंदबाजों को जमकर धो दिया है. साउथ अफ्रीका की ओर क्विंटन डी कॉक और रासी वान डेर डुसेन धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपने-अपने शतक पूरे किए. इस मैच में साउथ अफ्रीका को शुरुआत में ही कप्तान टेम्बा बावुमा के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद डी कॉक और रासी वान डेर डुसेन ने पारी को संभाला और स्कोर को 210 के पार पहुंचा.

क्विंटन डी कॉक ने जड़ा शानदार शतक
साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक पारी की शुरुआत करने के लिए आए. उन्होंने क्रीज पर आते ही बेहतरीन शॉट्स खेलना चालू कर दिया. डी कॉक ने 4 चौके और 1 छक्के के साथ 61 गेंदों में पहले अपने 50 रन पूरे किए और फिर 83 गेंदों में 12 चौके और 3 छ्क्कों के साथ अपना शतक पूरा कर लिया. डी कॉक को मथीशा पथिराना ने 31वें ओवर की चौथी गेंद पर 100 रनों के स्कोर पर आउट किया.

रासी वान डेर डुसेन ने लगाया धमाकेदार शतक
कप्तान टेम्बा बावुमा के सस्ते में आउट होने के बाद रासी वान डेर डुसेन ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर पारी को संभाला और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए. इसके बाद विस्फोटक अंदाज में पारी को आगे बढ़ाते हुए वान डेर डुसेन ने 103 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. वान डेर डुसेन ने 108 रनों की पारी खेल डुनिथ वेलालागे की गेंद पर सदीरा समरविक्रमा के हाथों कैच आउट हुए.

इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक 43 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 342 रन बना चुकी है.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023: तालिबान ने कैसे बनाया लखनऊ के इकाना स्टेडियम को भारत से ज्यादा अफगानिस्तान का पसंदीदा मैदान, जानें पूरी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details