हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में हमेशा फैंस की उम्मीदें अपने कंधों पर लेकर उतरती है. भारत एक ऐसा देश है जिसमें क्रिकेट के लिए भरपूर दिवानगी देखी जाती है. भारत को आखिरी बार साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी विश्व कप 2023 की ट्रॉफी दिलाई थी. टीम इंडिया साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से अभी तक आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है और लगातार नॉकआउट मैचों से बाहर होती रही है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम के पास मौका होगा कि वो आईसीसी विश्व कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम कर सके.
इस बार भारत की टीम के पास क्वालिटी प्लेयर्स एक बड़ा ग्रुप है और ये सभी बल्लेबाजी भारतीय सरजमीं पर जीत के फॉर्मूला की गारंटी देते हैं. भारतीय पिचों पर स्पिनर्स का रोल भी अहम होने वाला है और टीम में विश्व स्तरीय स्पिनग गेंदबाज भी मौजूद हैं, जिन्होंने अपने आप को हर मौके पर साबित किया है. ऐसे में टीम इंडिया विश्व कप का टाइटल अपने नाम करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है लेकिन उसको ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी दमदार टीमों से चुनौती मिलने वाली है.
ताकत
इंडियन क्रिकेट टीम की ताकत हमेशा से उनकी बललेबाजी को माना जाता है. भारत की टीम अपने विरोधियों के सामने बड़े से बड़ा लक्ष्य खड़ा करने और उसका पीछा करने में सक्षम हैं. भारतीय बल्लेबाज अपने घर में किसी भी गेंदबाजी क्रम की बखियां उधेड़ सकते हैं. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप में टीम के पास मजबूत टॉपऑर्डर मौजूद है. रोहित ने पिछली 4 वनडे 3 अर्धशतक लगाए हैं. तो शुभमन गिल ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरूआती 2 मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए थे. विराट ने भी एशिया कप में शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 अर्धशतक लगाकर अपने शानदार फॉर्म का परिचय दे दिया है. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी अच्छी लय में हैं. राहुल ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 1 शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा अय्यर ने भी ऑस्ट्रलेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया था.
भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी भी उनकी ताकत हैं और भारतीय पिचों पर ये दोगुनी हो जाती है. कुलदीप यादव विश्व के किसी भी बल्लेबाजो को अपनी गेंदों पर नचाने की क्षमता रखते हैं. तो वहीं, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा गेंदबाज की जोड़ी के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज घुटने टेक देते हैं. मोहम्मद सिराज भी एशिया कप के फाइनल में गेंद से आग लगा चुके हैं और मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के घुटनों पर ला चुके हैं. जसप्रीत बुमराह भारत की गेंदबाजी में चार चार लगाते हैं. भारत की टीम हर क्षेत्र में मजबूत नजर आती है और वो ट्रॉफी उठाने के प्रबल दावेदार है.