दिल्ली

delhi

World Cup 2023 AUS vs PAK: वॉर्नर और मार्श की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी शतक जड़ रचा इतिहास, जानिए तोड़े कौन से बड़े रिकॉर्ड्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 6:41 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए कमाल कर दिया है. इन दोनों ने 33.5 ओवर में 259 रन जोड़े. ये वनडे विश्व कप के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. इसके अलावा इस मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड टूटे हैं जो अब तक नहीं टूटे थे.

David Warner and Mitchell Marsh
वॉर्नर और मार्श

बेंगलुरु:बेंगलुरु का एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम शुक्रवार को कई रिकॉर्डों का गवाह बना है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व कप 2023 के 18वें मैच में कई रिकॉर्ड्स बने और कई रिकॉर्ड्स टूटे. डेविड वार्नर और मिशेल मार्श की ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक लगाए. इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन बनाए. अब पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 368 रन बनाने होंगे.

ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शुरू से ही विपक्षी टीम के गेंदबाजी पर आक्रमण किया. इसकी बदौलत वार्नर और मार्श ने 2023 विश्व कप में सबसे अधिक रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की है. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 33.5 ओवर में 259 रन जोड़े. इस मैच में मिशेल मार्श ने 121 और डेविड वॉर्नर 163 रनों की तूफानी पारी खेलीं. इस दोनों ने पाकिस्तान की दुनियां भर में मजबूत माने जानी वाली गेंदबाजी के आगे जमकर रन बनाए.

ये वनडे विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. इस पार्टनरशिप में दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाया है. इसके साथ ही ये दोनों बल्लेबाज वनडे विश्व कप इतिहास की सबसे दूसरी बड़ी साझेदारी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इनसे पहले 2011 विश्व कप में श्रीलंका के दिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा पल्लेकेले में जिम्बाब्वे के खिलाफ 282 रन की साझेदारी कर चुके हैं. ये वनडे विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. तो आइए आज हम आपको इन दोनों की साझेदारी के दौरान टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं .

अपने जन्मदिन पर वनडे शतक बनाने वाले खिलाड़ी

  • 140* - टॉम लैथम बनाम नीदरलैंड, हैमिल्टन, 2022 (30वां जन्मदिन)
  • 134 - सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, 1998 (25वां)
  • 131* - रॉस टेलर बनाम पाकिस्तान, पल्लेकेले, 2011 (27वां)
  • 130 - सनथ जयसूर्या बनाम बांग्लादेश, कराची, 2008 (39वां)
  • 100* - विनोद कांबली बनाम इंग्लैंड, जयपुर 1993 (21वां)
  • 121 - मिचेल मार्श बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023 (32वां)

विश्व कप में सर्वाधिक शतक

  • 7 - रोहित शर्मा
  • 6 - सचिन तेंदुलकर
  • 5 - रिकी पोंटिंग
  • 5- कुमार संगकारा
  • 5 - डेविड वार्नर

एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे शतक

  • 4 - विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2017-18)
  • 4* - डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान (2017-2023)

विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)

  • 372 - क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज) बनाम जिम्बाब्वे, कैनबरा, 2015
  • 318 - सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ (भारत) बनाम श्रीलंका, टॉनटन, 1999
  • 282 - तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा (श्रीलंका) बनाम जिम्बाब्वे, पल्लेकेले, 2011
  • 273* - डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
  • 260 - डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम अफगानिस्तान, पर्थ, 2015
  • 259 - मिशेल मार्श और डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023
ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी बार डेविड वॉर्नर के बल्ले ने उगली आग, खेली 163 रनों की धमाकेदार पारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details