बेंगलुरु:बेंगलुरु का एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम शुक्रवार को कई रिकॉर्डों का गवाह बना है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व कप 2023 के 18वें मैच में कई रिकॉर्ड्स बने और कई रिकॉर्ड्स टूटे. डेविड वार्नर और मिशेल मार्श की ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक लगाए. इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन बनाए. अब पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 368 रन बनाने होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शुरू से ही विपक्षी टीम के गेंदबाजी पर आक्रमण किया. इसकी बदौलत वार्नर और मार्श ने 2023 विश्व कप में सबसे अधिक रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की है. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 33.5 ओवर में 259 रन जोड़े. इस मैच में मिशेल मार्श ने 121 और डेविड वॉर्नर 163 रनों की तूफानी पारी खेलीं. इस दोनों ने पाकिस्तान की दुनियां भर में मजबूत माने जानी वाली गेंदबाजी के आगे जमकर रन बनाए.
ये वनडे विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. इस पार्टनरशिप में दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाया है. इसके साथ ही ये दोनों बल्लेबाज वनडे विश्व कप इतिहास की सबसे दूसरी बड़ी साझेदारी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इनसे पहले 2011 विश्व कप में श्रीलंका के दिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा पल्लेकेले में जिम्बाब्वे के खिलाफ 282 रन की साझेदारी कर चुके हैं. ये वनडे विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. तो आइए आज हम आपको इन दोनों की साझेदारी के दौरान टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं .