दिल्ली

delhi

एडम जम्पा ने इन दिग्गजों को पछाड़कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले स्पिन गेंदबाज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 5:04 PM IST

आईसीसी विश्व कप में आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बन रहा है तो कोई ना कोई रिकॉर्ड टूट रहा है. अब ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने इतिहास रचते हुए एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. टीम के इस दमदार प्रदर्शन के पीछे लेग स्पिनर एडम जम्पा का हाथ भी शामिल है. इस सीजन एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. जम्पा ने इस धमाकेदार प्रदर्शन के चलते इतिहास रचा दिया है.

वो ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे विश्व कप इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने गए हैं. इसके अलावा वो वनडे विश्व कप इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे स्पिन गेंदबाज भी बन गए हैं.

जम्पा का शानदार प्रदर्शन
एडम जम्पा एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों की सूची में अब नंबर 2 पर आ गए हैं. उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 5.26 की इकोनमी के साथ 22 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार 4 विकेट हासिल कीं हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट 8 रन देकर रहा है. वो विश्व कप 2023 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के इन स्पिनरों को पछाड़ा

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा 22 विकेट लेकर एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाजी बन गए हैं. तो वहीं ब्रैड हॉग 2007 विश्व कप में 21 विकेट लेकर दूसरे गेंदबाज बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 1996 विश्व कप में 20 विकेट हासिल किए थे. वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

जम्पा ने किन गेंदबाजों को छोड़ा पीछे
वनडे विश्व कप इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजी की लिस्ट में टॉप पर श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन है. उन्होंने साल 2007 में 23 विकेट लिए थे. उनके बाद एडम जम्पा 2023 में 22 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग मौजूद है. जिन्होंने 2007 में 21 विकेट अपने नाम किए थे. पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी भी 2011 में 21 विकेट लेकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. जम्पा ने ब्रैड हॉग और अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है.

वनडे विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज

  • मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 23 विकेट (2007)
  • एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया) - 22 विकेट (2023)
  • ब्रैड हॉग (ऑस्ट्रेलिया) - 21 विकेट (2007)
  • शाहीद अफरीदी ( पाकिस्तान) - 21 विकेट (2011)
ये खबर भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, जानिए कौन बनेगा कप्तान
Last Updated :Nov 11, 2023, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details