दिल्ली

delhi

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने किया एलान टी20 विश्व कप के बाद लेंगे संन्यास

By

Published : Nov 5, 2021, 1:00 PM IST

गुरुवार को वेस्टइंडीज के श्रीलंका से हारने के कुछ क्षण बाद, ब्रावो ने मैच के बाद के फेसबुक लाइव शो में आईसीसी से कहा कि वो इस इवेंट के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेंगे.

West Indies all-rounder Dwayne Bravo to retire after T20 World Cup
West Indies all-rounder Dwayne Bravo to retire after T20 World Cup

अबु धाबी:वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो आईसीसी टी20 विश्व कप के अंत में संन्यास ले लेंगे.

गुरुवार को वेस्टइंडीज के श्रीलंका से हारने के कुछ क्षण बाद, ब्रावो ने मैच के बाद के फेसबुक लाइव शो में आईसीसी से कहा कि वो इस इवेंट के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेंगे.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि समय आ गया है. मेरा करियर बहुत अच्छा रहा है. 18 साल तक वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व किया, कुछ उतार-चढ़ाव थे, लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मैं इस क्षेत्र और कैरेबियाई लोगों का इतने लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत आभारी हूं."

ये भी पढ़ें-भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम में पांच स्पिनर, बोल्ट दौरे से हटे

ब्रावो ने कहा, "तीन आईसीसी ट्रॉफियां जीतने के लिए, उन में से दो मेरे कप्तान (डैरेन सैमी) के साथ जीती. एक बात पर मुझे गर्व है कि हमारे पास क्रिकेटरों के इस युग में वैश्विक मंच पर हम अपना नाम बनाने में सक्षम थे."

शेख जायद स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए 'सुपर 12' मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 20 रनों से हराया इस दौरान शिमरोन हेटमायर का अर्धशतक काम न आया. इस हार के साथ, गत चैंपियन मौजूदा टी20 विश्व कप से बाहर हो गए, जबकि श्रीलंका ने अपने टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details