दिल्ली

delhi

पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वॉशिंगटन सुंदर टी20 सीरीज से बाहर

By

Published : Feb 15, 2022, 2:43 PM IST

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अनुभवी अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "वाशिंगटन की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है और इसलिए आज उसने अभ्यास नहीं किया. ऐसा लगता है कि वह सिर्फ पांच दिन में होने वाले तीन टी20 मैच की पूरी श्रृंखला में नहीं खेल पाएगा."

Washington Sundar out of T20 series due to leg muscle strain
Washington Sundar out of T20 series due to leg muscle strain

कोलकाता:ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला से बाहर हो गए.

वॉशिंगटन ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला के दौरान चोट के बाद सफल वापसी की थी और वह बुधवार से यहां शुरू हो रही टी20 श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहते थे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अनुभवी अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "वाशिंगटन की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है और इसलिए आज उसने अभ्यास नहीं किया. ऐसा लगता है कि वह सिर्फ पांच दिन में होने वाले तीन टी20 मैच की पूरी श्रृंखला में नहीं खेल पाएगा."

ये भी पढ़ें-Indian Wells Open: जोकोविच इंडियन वेल्स ओपन की प्रवेश सूची में शामिल

इंग्लैंड दौरे के दौरान हाथ में लगी चोट के कारण वाशिंगटन लंबे समय तक बाहर रहे थे और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी.

वॉशिंगटन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए चुना गया लेकिन वो कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण सीरीज में नहीं खेल पाए थे.

अक्षर पटेल चोट के कारण पहले ही टीम से बाहर हैं और अब वाशिंगटन भी बाहर हो गए हैं और ऐसे में टीम के पास मुख्य स्पिनर के रूप में सिर्फ युजवेंद्र चहल बचे हैं.

पंजाब के बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार को विकल्प के तौर पर शामिल किए जाने की संभावना है क्योंकि वह टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं.

वॉशिंगटन अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अक्षर और लोकेश राहुल के साथ रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details