दिल्ली

delhi

U-19 CWC: जिम्बाब्वे टीम ने इस कंट्रोवर्सी के बाद एक नए गेंदबाज को किया शामिल

By

Published : Jan 22, 2022, 3:06 PM IST

वेस्टइंडीज में चल रहे अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के इवेंट पैनल ने 20 जनवरी को चिरवा के गलत गेंदबाजी एक्शन की पुष्टि की थी, जिसके बाद उनको खेलने से रोका गया था.

Under-19 CWC Zimbabwe u19 vs Afghanistan Cricket news Under 19cricket World Cup news Zimbabwe bowler controversy Zimbabwe added controversial bowler Zim vs afg under 19 जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान अंडर 19
Under-19 CWC

दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जिम्बाब्वे टीम में विक्टर चिरवा के स्थान पर आयशा चिआंडा को टीम में शामिल करने की मंजूरी दी है. वेस्टइंडीज में चल रहे अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के इवेंट पैनल ने 20 जनवरी को चिरवा के गलत गेंदबाजी एक्शन की पुष्टि की थी.

ICC ने शनिवार को जानकारी दी, ICC ने पुष्टि की है कि आईसीसी अंडर-19 मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने आइशा चिआंडा को जिम्बाब्वे टीम में विक्टर चिरवा के स्थान के रूप में चयनित किया है.

यह भी पढ़ें:महिला एशिया कप हॉकी: भारत ने पहले मैच में मलेशिया को 9-0 से हराया

आईसीसी ने कहा, चिरवा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गलत गेंदबाजी करने पर निलंबित कर दिया गया था. एक खिलाड़ी को हटाकर दूसरे खिलाड़ी को टीम में लाने से पहले इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी की आवश्यकता होती है. जो पैनल ने किया.

यह भी पढ़ें:आईपीएल नीलामी में श्रेयस, चहल और वार्नर को शीर्ष ड्रॉ में रखे जाने की संभावना

इवेंट टेक्निकल कमेटी में चेयर क्रिस टेटली (इवेंट्स के आईसीसी हेड), बेन लीवर (आईसीसी सीनियर इवेंट मैनेजर), फवाज बख्श (टूर्नामेंट डायरेक्टर) रोलैंड होल्डर (सीडब्ल्यूआई प्रतिनिधि) एलन विल्किंस और रसेल अर्नोल्ड शामिल हैं. जिम्बाब्वे का सामना 22 जनवरी को त्रिनिदाद और टोबैगो के डिएगो मार्टिन स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स में अफगानिस्तान से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details