दिल्ली

delhi

इंडिया के 'यंग किंग' ने जीता U-19 एशिया कप, फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

By

Published : Dec 31, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 6:28 PM IST

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. बारिश से बाधित मुकाबले में भारत के सामने 38 ओवर में 102 रनों का टारेगट था, जिसे टीम ने 21.3 ओवर के खेल में बहुत ही आसानी के साथ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

under 19 Asia Cup  Asia Cup  श्रीलंका क्रिकेट टीम  खेल समाचार  भारत अंडर 19 मैच जीता  Sports News
under 19 Asia Cup

दुबई:अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए. डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 102 रन का लक्ष्य मिला और टीम इंडिया ने इसे एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

बता दें, बारिश की वजह से यह मैच 38 ओवर का हो चुका था. इस मैच में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीन रन पर ही उसका पहला विकेट गिर चुका था. इसके बाद लगातार अंतराल पर श्रीलंका के विकेट गिरते रहे और अंत में यह टीम नौ विकेट के नुकसान पर 106 रन बना पाई. बारिश के कारण इस मैच से 12 ओवर कम किए गए. अगर ऐसा नहीं होता तो लंका के लिए पूरे 50 ओवर खेलना भी मुश्किल था.

फाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका की टीम को 106 रनों पर रोका. भारत के लिए विकी ओस्तवाल ने तीन, कौशल ताम्बे ने दो और राज बावा, रवि कुमार, राजवर्धन ने एक-एक विकेट लिया. वहीं श्रीलंका का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

यह भी पढ़ें:गांगुली ने कोरोना से जीती जंग, अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे

श्रीलंकाई टीम इस मैच में खराब शुरुआत से नहीं उबर सकी और 106 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका और छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 19 रन रोद्रिगू ने बनाए.

यह भी पढ़ें:Video: 'सेंचुरियन का सुल्तान' बनने के बाद टीम इंडिया का जश्न

श्रीलंका का पहला विकेट तीन रन के स्कोर पर ही गिर गया. भारत के रवि कुमार ने श्रीलंका को पहला झटका दिया. चामिंदु विक्रमासिंघे दो रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद राज बावा ने 15 के स्कोर पर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया.

Last Updated : Dec 31, 2021, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details