दिल्ली

delhi

अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान विराट कोहली ने 2022 के बैच से साझा किये गुर

By

Published : Feb 4, 2022, 9:58 AM IST

विराट कोहली ने 'जूम' कॉल पर एंटीगा के होटल में बैठे भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल, राजवर्धन हंगारगेकर और कौशल ताम्बे से बात की और उन्हें अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की बधाई दी.

U-19 World Cup-winning captain Virat Kohli shares his details from the 2022 batch
U-19 World Cup-winning captain Virat Kohli shares his details from the 2022 batch

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंडर-19 विश्व कप फाइनल में खेलने वाली टीम के खिलाड़ियों से बात की.

कोहली ने 'जूम' कॉल पर एंटीगा के होटल में बैठे भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल, राजवर्धन हंगारगेकर और कौशल ताम्बे से बात की और उन्हें अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की बधाई दी.

साथ ही उन्होंने भारतीय जूनियर खिलाड़ियों को बताया कि अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में खेलने का क्या मतलब है जो इंग्लैंड का सामना करेगी. 2016 से ये इस स्तर पर भारत का लगातार चौथा फाइनल होगा.

कोहली जब जूनियर स्तर पर भारतीय टीम के कप्तान थे तो उनकी टीम ने 2008 में कुआलालम्पुर में दक्षिण अफ्रीका को दबाव भरे फाइनल में हराया था.

ये भी पढ़ें-U-19 WC: भारतीय टीम के कायल हुए माइकल सहित कई पूर्व क्रिकेटर, कही यह बात

तब से 14 साल बीत चुके हैं और कोहली सीनियर टीम के कप्तान बनने के बाद अब पूर्व कप्तान भी हो चुके हैं.

पता नहीं कि कोहली से अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों से बात करने का अनुरोध बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया था या फिर NCA प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने. लेकिन कोहली ने इस सत्र में सभी खिलाड़ियों को प्रेरित किया.

राजवर्धन हंगारगेकर ने अपने इस्ंटाग्राम पर लिखा, "विराट कोहली भईया आपके साथ बातचीत करना बहुत अच्छा था. जीवन और क्रिकेट के बारे में आपसे कुछ महत्वपूर्ण चीजें सीखीं जो हमें आने वाले दिनों में बेहतर होने में मदद करेंगी."

कौशल ताम्बे ने लिखा, "फाइनल से पहले 'गोट' (विराट कोहली) से कुछ महत्वपूर्ण टिप्स."

टीम के मुख्य कोच रिषिकेश कानिटकर भी इसमें मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details