दिल्ली

delhi

डेविड को टीम में शामिल करने के लिए सीए तरीका ढूंढे : शेन वॉटसन

By

Published : Jul 9, 2022, 5:43 PM IST

शेन वॉटसन ने अनकैप्ड खिलाड़ी टिम डेविड को लेकर बयान दिया है. वॉटसन का कहना है, डेविड को टीम में शामिल करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोई तरीका निकाले.

Shane Watson  शेन वॉटसन  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया  टिम डेविड  आईसीसी टी20 विश्व कप  बिग बैश लीग  क्रिकेट न्यूज  खेल समाचार  Cricket Australia  Tim David  ICC T20 World Cup  Big Bash League  Cricket News  Sports News
Shane Watson Statement

मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से कहा है कि वह 26 साल के अनकैप्ड खिलाड़ी टिम डेविड को आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल करने का तरीका ढूंढे. सिंगापुर में जन्मे डेविड को बिग बैश लीग (बीबीएल) में पर्थ स्कॉर्चर्स और होबार्ट हरिकेंस के लिए और साल 2019 में टी-20 विश्व कप क्वॉलीफायर में खेलने के कुछ अवसर मिले हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस द्वारा आईपीएल मेगा नीलामी में 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया था.

शुक्रवार को, ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए 100 दिन शेष रहने के लिए संदेश दिया, तब वॉटसन ने कहा कि डेविड एक अच्छे खिलाड़ी हैं. उनके पास बल्लेबाजी की शानदार प्रतिभा है, इसलिए उन पर विशेष ध्यान दिया जाए.

यह भी पढ़ें:टी-20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका डु प्लेसिस को टीम में शामिल करने पर विचार करे : मोर्कल

मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस भले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में उभरे हों, लेकिन वॉटसन को लगता है कि सफेद गेंद के कप्तान आरोन फिंच को डेविड के लिए अंतिम एकादश में जगह बनानी चाहिए.

डेविड ने इस आईपीएल सीजन में मुंबई के लिए कुल आठ मैच खेले, जिसमें उनका उच्चतम 46 रन था, जिसे उन्होंने 216 की स्ट्राइक रेट के साथ आगे बढ़ाया. सीए चयनकर्ता जॉर्ज बेली और फिंच के पास डेविड पहले से ही रडार पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details