दिल्ली

delhi

Saurashtra Team Warm Welcome : रणजी ट्रॉफी जीत के बाद सौराष्ट्र की टीम का हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत

By

Published : Feb 20, 2023, 11:12 PM IST

रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद वापस अपने राज्य लौटी सौराष्ट्र की टीम की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग हवाई अड्डे पर जुटे और टीम का जोरदार स्वागत किया.

Saurashtra team win Ranji Trophy  Saurashtra Team Warm Welcome  Saurashtra cricket team  रणजी ट्रॉफी  सौराष्ट्र क्रिकेट टीम  सौराष्ट्र क्रिकेट टीम जोरदार स्वागत
Saurashtra team

नई दिल्ली :कोलकाता में बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद सौराष्ट्र क्रिकेट टीम जब अपने राज्य वापस लौटी तो उसका राजकोट हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया. राजकोट हवाई अड्डे के बाहर इंतजार कर रहे सैकड़ों प्रशंसकों ने सौराष्ट्र क्रिकेट टीम का जोरदार स्वागत किया. इस स्वागत का एक वीडियो सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के कप्तान जयदेव उनादकट ने ट्वीट किया है.

जयदेव उनादकट ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, राजकोट हवाई अड्डे पर आज जब हम उतरे तो अविश्वसनीय दृश्य था. यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा. सौराष्ट्र में क्रिकेट के उज्जवल भविष्य का आभास था!.

भारत में घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का खिताब इस बार सौराष्ट्र के खाते में आया. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने बंगाल को नौ विकेट से शिकस्त हराया. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह दूसरी बार है जब सौराष्ट्र ने यह खिताब जीता है. इससे पहले सौराष्ट्र ने 2019-20 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी. तब भी वह बंगाल को ही हराते हुए विजेता बना था.

यह भी पढ़ें :Virat Kohli food choices : कोहली को करेले से नफरत, इसे बताया अपना फेवरेट चीट मील, देखें वीडियो

सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. उनके गेंदबाजों ने बंगाल की पहली पारी केवल 174 रन पर समेट दी थी. इसके बाद सौराष्ट्र ने पहली पारी में 404 रन का स्कोर खड़ा किया. पहली पारी के आधार पर मिली 230 रन की इस बढ़त के आगे बंगाल की टीम ज्यादा देर टिक नहीं पाई और दूसरी पारी में महज 241 रन बना सकी. इस तरह सौराष्ट्र को महज 12 रन का लक्ष्य मिला जो उसने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details