दिल्ली

delhi

Ranji Trophy Champion : बंगाल को हराकर सौराष्ट्र बना रणजी चैंपियन, जयदेव उनादकट फिर चमके

By

Published : Feb 19, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Feb 19, 2023, 1:13 PM IST

सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर रणजी ट्रॉफी जीत ली है. तीन साल के अंदर सौराष्ट्र ने दूसरी बार ट्रॉफी जीती है. फाइनल में कप्तान जयदेव उनादकट ने 9 विकेट चटकाए.

Saurashtra became Ranji Trophy champion by defeating Bengal
Ranji Trophy

कोलकाता : बंगाल और सौराष्ट्र के बीच ईडन गार्डन मैदान में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में सौराष्ट्र की टीम ने बंगाल को 9 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में जीत के बाद सौराष्ट्र की टीम रणजी की चैंपियन बन गई है. आपको बता दें कि 2019-20 के फाइनल में भी दोनों टीमें फाइनल में पहुंची थीं और सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर यह प्रतियोगिता जीती थी.

बंगाल की टीम ने इस रणजी ट्रॉफी ( Ranji Trophy ) फाइनल मैच में पहली पारी में 174 रन बनाए थे, उसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम में 404 रन बनाकर पहली पारी में भारी बढ़त हासिल की थी. इसके बाद दूसरी पारी में बंगाल की टीम केवल 241 रन बनाकर आउट हो गई. दूसरी पारी में सौराष्ट्र की टीम को केवल 12 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे सौराष्ट्र की टीम ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में जयदेव उनादकट ( Jaydev Unadkat ) ने कप्तानी भूमिका निभाई. उन्होंने पहली पारी में बंगाल के 3 खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट चटकाए. इस तरह से उन्होंने पूरे मैच में 9 खिलाड़ियों को आउट करते हुए टीम को चैंपियन बनाने में मदद की. बंगाल की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन शाहबाज अहमद ( 69 ) और अभिषेक पोरल ने बनाए थे.

इसे भी पढ़ें-Jadeja Best Bowling Record : ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया जादू

वहीं, दूसरी पारी में अनुस्टुप मजूमदार ( 61 ) और मनोज तिवारी ( 68 ) ने सबसे ज्याद रन बनाए. सौराष्ट्र की ओर से सबसे ज्यादा रन पहली पारी में अर्पित वसावडा ने (81) बनाए. तिवारी के अलावा चिराग जानी, शैलडन जैक्शन और हार्विक देसाई ने भी शानदार पारी खेली. जिसके दम पर सौराष्ट्र बंगाल को रौंद कर चैंपियन बना.

Last Updated :Feb 19, 2023, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details