दिल्ली

delhi

IND vs WI : रुतुराज-यशस्वी को मिला आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का इनाम, टीम इंडिया के लिए आया बुलावा

By

Published : Jun 23, 2023, 10:47 PM IST

भारत के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को फर्स्ट क्लास क्रिकेट और आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है. दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के दौरे के लिए घोषित वनडे और टेस्ट टीम में जगह मिली है.

Ruturaj Gaikwad and Yashasvi Jaiswal
रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. आईपीएल 2023 में अपने खेल से सभी को प्रभावित करने वाले सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में जगह मिली है. इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे और टेस्ट दोनों के लिए टीम में चुना गया है. इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है. दोनों को हम अब 12 जुलाई से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए देख सकेंगे.

यशस्वी जायसवाल के आंकड़े
बाएं हाथ के 21 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. जायसवाल ने 26 पारियों में 80.21 से कुल 1845 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल 2023 में उनके बल्ले से खूब रन निकले थे. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले इस ओपनर बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में खेलते हुए 48.08 के औसत से कुल 625 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा था. उनका स्ट्राइक रेट 163.61 का रहा.

रुतुराज गायकवाड़ के आंकड़े
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई है. गायकवाड़ के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 71 पारियों में 61.12 के औसत से 4034 रन बनाए हैं. गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 जिताने में एक अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएल के 16वें सीजन में गायकवाड़ ने 16 मैचों में 42.14 के औसत और 147.50 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े थे.

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details