दिल्ली

delhi

हिटमैन बने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, ये खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 9:59 AM IST

Updated : Jan 18, 2024, 10:20 AM IST

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक ठोका. इस शतक के साथ ही वो विश्व क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट के अंदर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा

नई दिल्ली:रोहित शर्मा के तूफानी खेल की बदौलत भारत ने डबल सुपर ओवर में अफगानिस्तान को तीसरे टी20 में रौंद दिया. इस मैच में रोहित ने विस्फोटक अंदाज में शतक लगाया. उन्होंने 69 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 121 रनों की पारी खेली. इस दौरान हिटमैन का स्ट्राइक रेट 175.36 का रहा.

इसके अलावा उन्होंने पहले सुपर ओवर में 13 और दूसरे सुपर ओवर में 11 रन बनाए. रोहित ने बल्ले से सुपर ओवर में भी खूब छक्के-चौके उड़ाए. इस मैच में लगाए गए शतक के साथ ही रोहित टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबजा बन गए हैं.

सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में टॉप पर पहुंचे हिटमैन
रोहित शर्मा के नाम अब टी20 क्रिकेट में 5 शतक दर्ज हो गए हैं. रोहित ने 151 टी20 मैचों की 143 पारियों में 5 शतक बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 121* नाबाद है. हिटमैन के अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उनके ही हमवतन सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं. उन्होंने 60 टी20 मैचों की 57 पारियों में 4 शतक लगाए हैं. इस दौरान सूर्या का उच्चतम स्कोर 117 रन रहा है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं. उन्होंने 100 मैचों की 92 पारियों में 4 शतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर इसर दौरान 100 रन रहा है.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर

  1. रोहित शर्मा ( भारत) - शतक: 5
  2. सूर्यकुमार यादव ( भारत) - शतक: 4
  3. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) - शतक: 4
  4. बाबर आजम (पाकिस्तान) - शतक: 3

मैच का पूरा हाल
टीम इंडिया ने बेंगलूरु में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 212 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफानिस्तान की टीम भी 6 विकेट पर 212 रन बना पाई. इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया, जहां पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए और 17 रनों का पीछा करते हुए भारत भी 16 रन बना पाया और मैच फिर से सुपर ओवर में पहुंच गया.

भारत ने दूसरे सुपर ओवर में 11 रन बनाए 12 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा अफगानिस्तान 1 रन ही बना पाया और दोनों विकेट गंवा बैठा. इसके साथ ही भारत ने मैच जीतकर 3-0 से अफगानिस्तान पर क्लीन स्वीप कर लिया. इस मैच में रोहित शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया.

ये खबर भी पढ़ें :रोहित-रिंकू की आंधी में उड़ा अफगानिस्तान, 'हिटमैन' ने जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक
Last Updated : Jan 18, 2024, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details