दिल्ली

delhi

Ranji Trophy Saurashtra vs Tamil Nadu : जडेजा ने सात विकेट लेकर की शानदार वापसी

By

Published : Jan 26, 2023, 10:28 PM IST

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और सौराष्ट्र के कप्तान रविंद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ मैच में दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर शानदार वापसी की है.

Ranji Trophy Saurashtra vs Tamil Nadu  रणजी ट्रॉफी  सौराष्ट्र बनाम तमिलनाडु  Ranji Trophy  Saurashtra vs Tamil Nadu  Ravindra Jadeja  रविंद्र जडेजा
Ravindra Jadeja

चेन्नई :स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में सौराष्ट्र के लिए सात विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपने फॉर्म और फिटनेस का नमूना पेश किया. सौराष्ट्र के कप्तान रविंद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में पहली पारी में 24 ओवर में 48 रन देकर एक और दूसरी पारी में 17.1 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट लिए.

तमिलनाडु के पहली पारी के 324 रन के जवाब में सौराष्ट्र की टीम 192 रन पर आउट हो गई थी. जडेजा की शानदार गेंदबाजी से सौराष्ट्र ने मेजबान को दूसरी पारी में 36.1 ओवर में 133 रन पर समेट दिया.

जीत के लिए 266 रन के जवाब में सौराष्ट्र ने सलामी बल्लेबाज जय गोहिल (0) का विकेट गंवा दिया. सौराष्ट्र का स्कोर एक विकेट पर चार रन था. तमिलनाडु के लिए स्पिनर एस अजित राम और एम सिद्धार्थ ने तीन तीन विकेट लिए. सौराष्ट्र के लिए पहली पारी में चिराग जानी ने सर्वाधिक 49 रन बनाए.

दूसरी पारी में तमिलनाडु ने चार रन पर दो विकेट गंवा दिए. धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने एन जगदीशन (0) और बाबा अपराजित (4) को जल्दी आउट किया. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने 53 रन देकर सात विकेट चटकाए.

वहीं मुंबई में मेजबान टीम महाराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में बढत लेने से चूक गई. तनुष कोटियान (93) की शानदार पारी के बावजूद वह 384 रन ही बना सकी. महाराष्ट्र ने भी पहली पारी में इतने ही रन बनाए थे. मुंबई ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 22 रन बना लिए.

यह भी पढ़ें :IND vs NZ : अचानक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे धोनी, देखें वीडियो

विजियानगरम में आंध्र ने असम को एक पारी और 95 रन से हराकर सात अंक लिए. हैदराबाद में मेजबान के 355 रन के जवाब में दिल्ली ने 433 रन बनाकर बढत हासिल की. हैदराबाद ने दूसरी पारी के पांच विकेट 90 रन पर गंवा दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details