दिल्ली

delhi

Ranji Trophy : बंगाल ने चैंपियन मध्य प्रदेश को हराया, रणजी फाइनल में सौराष्ट्र से होगा सामना

By

Published : Feb 12, 2023, 10:11 PM IST

बंगाल ने मौजूदा चैंपियन मध्य प्रदेश को 306 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में बंगाल का सामना सौराष्ट्र से होगा.

ranji trophy  Bengal beat Madhya Pradesh  Saurashtra vs Bengal  बंगाल ने मध्य प्रदेश को हराया  रणजी ट्रॉफी
ranji trophy

इंदौर :बंगाल ने आल राउंड प्रदर्शन के दम पर रविवार को यहां होल्कर स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मध्य प्रदेश को 306 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी फाइनल में प्रवेश किया जिसमें उसका सामना सौराष्ट्र से होगा जो 2020 फाइनल का दोहराव होगा.

बंगाल ने पिछली बार रणजी ट्रॉफी खिताब 1989-90 सत्र में जीता था और वह फाइनल में सौराष्ट्र की मेजबानी करेगा क्योंकि उसने प्रतिद्वंद्वी टीम से ग्रुप चरण में कहीं अधिक अंक जुटाए. सौराष्ट्र ने दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक को चार विकेट से पराजित किया.

अनुस्तुप मजूमदार और सुदीप कुमार घरामी ने पहली पारी में क्रमश: 200 और 153 रन बनाए जिससे बंगाल ने 438 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. प्रदीप्ता प्रमाणिक ने भी अपने हरफनमौला कौशल से प्रभावित किया और नाबाद 60 रन बनाए जिसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट भी झटके.

बंगाल ने दूसरी पारी में 279 रन बनाए जिससे मौजूदा चैंपियन को 548 रन का विशाल लक्ष्य मिला. पांचवें और अंतिम दिन बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश ने सकारात्मक शुरूआत की जिसमें सलामी बल्लेबाज यश दुबे (30 रन) और हिमांशु मंत्री (16 रन) ने अहम योगदान दिया. लेकिन शाहबाज अहमद और आकाश दीप ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया.

यह भी पढ़ें :Ranji Trophy : बीसीसीआई ने उनादकट को रणजी फाइनल खेलने के लिए किया रिलीज

इसके बाद रजत पाटीदार (52 रन) और शुभम शर्मा (24 रन) ने संयमित बल्लेबाजी कर कुछ उपयोगी रन जुटाए लेकिन अंतिम दिन हासिल करने के लिए लक्ष्य काफी बड़ा था. युवा बायें हाथ के स्पिनर प्रमाणिक ने बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिय, उन्होंने शुभम और वेंकटेश अय्यर (19 रन) को पवेलियन भेजा जबकि मुकेश कुमार ने पाटीदार का विकेट झटका जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 179 रन हो गया.

प्रमाणिक ने फिर कुमार कार्तिकेय, आवेश खान और गौरव यादव को आउट कर पांच विकेट झटके और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया. बंगाल की टीम घरेलू मैदान पर 2020 फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी जिसमें राजकोट में वह पहली पारी की बढ़त के आधार पर मैच गंवा बैठी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details