दिल्ली

delhi

हेन्स का भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलना संदिग्ध

By

Published : Sep 23, 2021, 2:55 PM IST

आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स का भारत के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले दूसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खेलना संदिग्ध है.

Aus W vs Ind W  Rachel Haynes  2nd ODI  Haynes doubtful to play in 2nd ODI  बल्लेबाज राचेल हेन्स  Sports News in Hindi  खेल समाचार  महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच  राचेल हेन्स का खेलना संदिग्ध
Aus W vs Ind W

मैकॉय (आस्ट्रेलिया):शानदार फॉर्म में चल रही आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स की कोहनी में अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई और उनका भारत के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले दूसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खेलना संदिग्ध है.

हेन्स ने पहले मैच में नाबाद 93 रन बनाए थे, जिससे आस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से आसान जीत दर्ज की थी. हेन्स की कोहनी का स्कैन किया गया है.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को करारा झटका, स्टोइनिस हुए चोटिल

क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार, हेन्स दर्द से कराह उठी, इसके बाद उन्होंने अपने दस्ताने निकाले और नेट्स छोड़कर चली गईं. आस्ट्रेलियाई टीम की फिजियो केट बीयरवर्थ ने कहा, बल्लेबाजी करते हुए उनकी बायीं कोहनी में चोट लगी और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: वापसी करते ही Shreyas Iyer ने कमाल कर दिखाया

यदि हेन्स अगले मैच में नहीं खेल पाती हैं तो एलिसा हीली के साथ बेथ मूनी पारी की शुरुआत कर सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details