दिल्ली

delhi

Shahid Afridi Request To PM Modi : पाकिस्तानी दिग्गज अफरीदी की पीएम मोदी से अपील, कहा- दोनों देशों के बीच होने दें क्रिकेट

By

Published : Mar 21, 2023, 10:34 AM IST

Shahid Afridi On Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद पहले से ही चल रहा है. अब पाकिस्तानी दिग्गज और पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बड़ा बयान दिया है. एशिया कप को लेकर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है.

Shahid Afridi PM Modi
शाहिद अफरीदी पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली :एशिया कप 2023 को लेकर अभी कुछ क्लीयर नहीं हो पाया है. इसकी मेजबानी अभी पाकिस्तान के पास है. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जह शाह पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इसके चलते एशिया कप को कहीं और कराया जा सकता है. लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. पाकिस्तानी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप को अपने देश में आयोजित करने पर टिका हुआ है. इसी बीच पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफीरीदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश की है.

शाहिद अफरीदी ने स्पोर्ट्स तक में दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करे और दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच खेला जाए. इससे दोनों देशों के संबंध सुधरेंगे. अफरीदी ने पाकिस्तान में सुरक्षा के सावल कहा कि हमारे देश में हाल ही में कई टीमों ने इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए दौरा किया है. अफरीदी का कहना है कि 'भारत में हमें भी सुरक्षा का खतरा रहता था, इसके बाद अगर दोनों देशों की सरकार अनुमति देती है तो दौरा जरूर करेंगे'. उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में बातों-बातों में पीएम मोदी से दोनों देशों के बीच क्रिकेट होने देने की गुजारिश कर दी.

शाहिद अफरीदी से पूछा गया कि क्या पीसीबी कमजोर है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'पीसीबी कमजोर नहीं है लेकिन सामने से कोई रिस्पॉन्स तो आना चाहिए. अगर मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं और आप मुझसे दोस्ती नहीं करना चाहते हैं तो मैं क्या कर सकता हूं'. अफरीदी ने पीसीबी को कमजोर भी नहीं कहा और बीसीसीआई को मजबूत बोर्ड बताया है. उनका कहना है कि मजबूत इंसान के ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी होती हैं.

पढ़ें-RCB Vs MI WPL: पहले नंबर के लिए मुंबई इंडियंस को बड़े अंतर से जीतना होगा आज का मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details