दिल्ली

delhi

एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होगा: रमीज राजा

By

Published : Oct 16, 2021, 12:58 PM IST

Pakistan set to host Asia Cup 2023

एसीसी के इस फैसला पर सभी सदस्य एकमत थे. एक मीडिया हाउस के सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई और पीसीबी ने इस फैसले पर सहमती जाहिर की है. इस टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तय नहीं है.

दुबई:एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 15 अक्टुबर को हुई मीटिंग में फैसला लिया है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. वहीं ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. 2023 में खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट 2022 में श्रीलंका द्वारा होस्ट किए जाने वाले इवेंट के ठीक एक साल बाद होगा.

एसीसी चयर जय शाह के नेतृत्व में हुई मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि इस बार पाकिस्तान की एशिया कप की मेजबानी करने की बारी है वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से ये घोषणा की गई है कि ये टूर्नामेंट तटस्य स्थल (न्यूट्रल वेन्यू) पर न होकर बल्कि पाकिस्तान में ही आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं राहुल द्रविड़

एसीसी के इस फैसला पर सभी सदस्य एकमत थे. एक मीडिया हाउस के सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई और पीसीबी ने इस फैसले पर सहमती जाहिर की है. इस टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तय नहीं है.

इससे पहले पीसीबी को 2020 एशिया कप का आयोजन करना था लेकिन भारतीय बोर्ड के पाकिस्तान का दौरा करने से मना करने के चलते पीसीबी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से गुजारिश कर के अपनी बारी के आयोजन को उनसे बदल लिया लेकिन महामारी के चलते श्रीलंका क्रिकेट एशिया कप को 2020 और 2021 में भी आयोजित नहीं कर सका जिसके बाद अब वो 2022 में इसकी मेजबानी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details