दिल्ली

delhi

VIDEO: भारत से हर टी-20 विश्वकप मुकाबला हारने पर बाबर आजम ने कहा- रिकॉर्ड बनते हैं टूटने के लिए

By

Published : Oct 23, 2021, 2:24 PM IST

pakistan captain Babar azam live press conferenec on INDIA vs PAKISTAN

मैच से 24 घंटे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुकाबले के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों में जो हुआ वो इतिहास है और ये जो रिकॉर्ड बना है ये है ही टूटने के लिए.

दुबई: टी-20 विश्व कप 2021 का आज पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. लेकिन भारतीय फैंस को इंतजार हैं तो भारत - पाकिस्तान मुकाबले का.

इस बीच मैच से 24 घंटे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुकाबले के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों में जो हुआ वो इतिहास है और ये जो रिकॉर्ड बना है ये है ही टूटने के लिए.

देखिए वीडियो

ये पूछे जाने पर कि वो वर्ल्ड कप में सभी मुश्किल टीमों से सामना करेंगे इसपर बाबर ने कहा, वर्ल्ड कप एक बड़ा इवेंट है और कोई मुकाबला छोटा या बड़ा नहीं होता. चाहें टीम कोई भी क्यों न हो आप आराम से नहीं खेल सकते. हम इस विश्व कप को लेकर बहुत उत्साहित हैं, हम इसे अच्छी शुरुआत देना चाहते हैं. पहला मैच हमेशe बड़ा मैच होता है. इसका एक अलग रोल होता है. हमारे पास अच्छा कॉम्बिनेशन है.

ये भी पढ़ें-कप्तानी छोड़ना कोहली का फैसला था, बोर्ड ने कोई दबाव नहीं डाला: सौरव गांगुली

भारत पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर बाबर ने कहा, ये मैच हमेशा हाई इंटेन्सिटी वाला होता है. इसमें सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी अच्छा करना होता है.

बीते मुकाबलों का पाकिस्तानी गेंदबाजी पर क्या असर रहा है इसपर बाबर ने कहा, आखिरी मुकाबले में हमने अलग कॉम्बिनेशन ट्राई किया था लेकिन वो काम नहीं आया. हमारी गेंदबाजी पर कोई दबाव नहीं है. हमारे गेंदबाज अच्छे शेप में हैं और वो अनुभवी हैं.

शादब खान को लेकर बाबर ने कहा वो हमारे टॉप खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने पावर हिटिंग का प्रशिक्षण लिया है.

साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी टीम की मजबूत कड़ी पर बात करते हुए कहा कि इस बार हमारी बल्लेबाजी मजबूत कड़ी है. हमारे पिछले इवेंट्स में बल्लेबाजों ने अच्छा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details