दिल्ली

delhi

टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद सिर्फ धोनी ने मुझे मैसेज किया: कोहली

By

Published : Sep 5, 2022, 12:46 PM IST

एशिया कप 2022 में रविवार को पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हरा दिया. मैच में विराट कोहली ने 44 गेंद पर 60 रनों की पारी खेली. कोहली का यह लगातार दूसरा अर्धशतक रहा.

Virat Kohli Statement  Only Dhoni texted me after I left Test captaincy  virat kohli press conference  india cvs pakistan in asia cup 2022  india in asia cup 2022  किक्रेटर विराट कोहली  कप्तानी छोड़ने के बाद सिर्फ धोनी ने मैसेज किया  विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस  एशिया कप 2022 में भारत vs पाकिस्तान  एशिया कप 2022 में भारत
Virat Kohli

दुबई: किक्रेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने उस समय को याद किया, जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद जनवरी 2022 में टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी. विराट ने बताया कि उस वक्त पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) एकमात्र व्यक्ति थे, जिन्होंने उनके फैसले के बाद उन्हें मैसेज किया था. कोहली ने रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, तो मुझे केवल एक व्यक्ति से एक संदेश मिला, जिसके साथ मैं पहले खेल चुका हूं और वह हैं एमएस धोनी.

कई लोगों के पास मेरा संपर्क नंबर है और कई लोग हैं जो टीवी पर सुझाव देते रहते हैं, लेकिन मुझे उनमें से किसी का संदेश नहीं मिला. इसलिए जब किसी व्यक्ति के साथ संबंध काफी वास्तविक होता है, तो वह ऐसे में सामने आता है, क्योंकि दोनों तरफ सुरक्षा की भावना है. कोहली ने कहा, न तो मुझे उनसे कुछ चाहिए, न ही वह मुझसे कुछ चाहते हैं, और न ही मैं कभी उनसे असुरक्षित था और न ही वह मुझसे किसी बात को लेकर असुरक्षित थे.

आगे कोहली ने कहा, अगर उनकी आलोचना वास्तविक होती, तो वे मुझे व्यक्तिगत रूप से संदेश भेज सकते थे. जिस तरह से मैं अपना जीवन ईमानदारी के साथ जीता हूं, मैं उस व्यक्ति के साथ आमने-सामने बात करता था, जिसकी मैं मदद करना चाहता था. इससे पहले रविवार को कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना 32वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक (44 गेंद पर 60 रन) बनाया था.

यह भी पढ़ें:Asia Cup 2022: पाकिस्तान की भारत पर पांच विकेट से जीत

अर्शदीप सिंह का बचाव करते हुए कोहली ने कहा, गलती कोई भी कर सकता है, हालात मुश्किल थे. मैच में काफी दबाव था और गलतियां हो सकती हैं. मुझे अब भी याद है कि मैं अपनी पहली चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहा था और मैच पाकिस्तान के खिलाफ था. मैंने शाहिद अफरीदी के खिलाफ बहुत खराब शॉट खेला था. मैं सुबह पांच बजे तक सीलिंग देख रहा था, मुझे नींद नहीं आ रही थी और मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है, लेकिन ये चीजें स्वाभाविक हैं. सीनियर खिलाड़ी आपके आसपास रहते हैं, अभी टीम का अच्छा माहौल है, मैं कप्तान और कोच को श्रेय देता हूं. खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीखते हैं. इसलिए सभी को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए, उसे संबोधित करना चाहिए और एक बार फिर उस दबाव की स्थिति में आने के लिए तत्पर रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details