दिल्ली

delhi

पृथकवास दिक्कतों के कारण न्यूजीलैंड का सीमित ओवरों का ऑस्ट्रेलिया दौरा खटाई में

By

Published : Jan 14, 2022, 1:06 PM IST

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने फरवरी के लिये पृथकवास स्थान बुक नहीं किए क्योंकि उसे उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया से लौटने वाले न्यूजीलैंड के नागरिकों को ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहले जनवरी के मध्य तक ही ऐसा करना अनिवार्य था लेकिन अब ओमीक्रोन वैरिएंट के प्रसार के बाद उसे बढ़ाकर फरवरी के आखिर तक कर दिया गया है.

New Zealand's limited overs tour of Australia in shambles due to separation difficulties
New Zealand's limited overs tour of Australia in shambles due to separation difficulties

वेलिंगटन:कड़े सीमा प्रतिबंधों के कारण न्यूजीलैंड टीम का इस महीने के आखिर में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा खटाई में पड़ गया है क्योंकि अब टीम को अपनी वापसी के लिए पृथकवास स्थान आरक्षित करना होगा.

न्यूजीलैंड टीम को 24 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया रवाना होना था जहां 30 जनवरी, दो फरवरी और पांच फरवरी को वनडे मैच और आठ फरवरी को टी20 मैच खेलने थे.

ये भी पढ़ें-एल्गर के विवादास्पद DRS के बाद कोहली एंड कंपनी ने स्टंप माइक पर निकाला गुस्सा, देखिए VIDEO

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने फरवरी के लिये पृथकवास स्थान बुक नहीं किए क्योंकि उसे उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया से लौटने वाले न्यूजीलैंड के नागरिकों को ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहले जनवरी के मध्य तक ही ऐसा करना अनिवार्य था लेकिन अब ओमीक्रोन वैरिएंट के प्रसार के बाद उसे बढ़ाकर फरवरी के आखिर तक कर दिया गया है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से विकल्पों पर बात की जा रही है. इसमें टीम की ऑस्ट्रेलिया से वापसी में विलंब या नए सिरे से कार्यक्रम बनाना शामिल है. एक प्रवक्ता ने बताया कि जब तक वापसी की योजना नहीं बन जाती, टीम ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details